Nepal PM in India: नई दिल्ली, नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा तीन दिवसीय भारत दौरे (Nepal PM in India) पर आए हुए है. इसी बीच आज उन्होंने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. खबरों के मुताबिक दोनों नेताओं की इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी नेपाल को आर्थिक मदद का ऐलान कर […]
नई दिल्ली, नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा तीन दिवसीय भारत दौरे (Nepal PM in India) पर आए हुए है. इसी बीच आज उन्होंने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. खबरों के मुताबिक दोनों नेताओं की इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी नेपाल को आर्थिक मदद का ऐलान कर सकते है।
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) ने शुक्रवार को भारत पहुंचने के बाद पहले राजघाट पर जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी।
नेपाली प्रधानमंत्री ने भारत आगमन पर पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) से मुलाकात की. इस मुलाकात में भारतीय विदेश मंत्री और नेपाली प्रधानमंत्री के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई।
बता दे कि इससे पहले नेपाली प्रधानमंत्री देउबा भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय (Bharatiya Janata Party Headquarters) पहुंचे. जहां पर उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की थी. भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने नेपाल प्रधानमंत्री की भारत यात्रा को नेपाल-भारत संबंधो की मजबूती को बढ़ाने वाला बताया था।
भारत सरकार पड़ोसी देशों को प्राथमिकता देने की अपनी नीति पर काम करते हुए अब नेपाल से द्विपक्षीय संबंधो (Bilateral Relations) को और मजबूत करने जा रही है. शनिवार को दोनों देशों के बीच ट्रेन सेवा की शुरूआत होने जा रही है. नेपाल से सटे बिहार राज्य के मधुबनी जिले में स्थित जयनगर से शुरू होने वाली ये रेल सेवा नेपाल के जनकपुरधाम और कुर्था तक जाएगी. आज भारत और नेपाल के प्रधानमंत्री इस सेवा का उद्धघाटन करेंगे। बता दे कि इस ट्रेन सेवा पर नेपाल के रेलवे का नियंत्रण होगा और इसमें भारत और नेपाल को छोड़कर किसी भी देश के नागरिक सफर नहीं कर सकेंगे।