नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ आज चार दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं. नेपाल के पीएम की कुर्सी संभालने के बाद प्रचंड का यह पहला आधिकारिक भारत दौरा है. प्रचंड के साथ उनकी बेटी गंगा और मंत्रियों-अधिकारियों समेत करीब 50 लोग भारत आ रहे हैं. पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड पिछले साल दिसंबर महीने में नेपाल के प्रधानमंत्री बने थे. पीएम मोदी ने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया था.
प्रचंड 31 मई से 3 जून तक भारत में रहेंगे. इस दौरान वे नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच सीमा विवाद समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है. साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से भी नेपाल के पीएम मिलेंगे. प्रचंड नेपाल-इंडिया बिजनेस समिट में भाषण भी देंगे.
अपनी भारत यात्रा के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के उज्जैन और इंदौर जाएंगे. उज्जैन में वे महाकाल के दर्शन करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत और नेपाल टेम्पल डिप्लोमैसी के जरिए अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं. पिछले साल जब नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा भारत आए थे तो वे वाराणसी गए थे. वहीं, पीएम मोदी 2022 में जब नेपाल गए थे तो उन्होंने लुम्बिनी और मायादेवी पहुंचकर मंदिर के दर्शन किए थे.
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…