नई दिल्ली: रविवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर ने हिंदी फिल्मों से जुड़ा बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने शहर के सिनेमाघरों में सभी तरह की हिंदी फिल्मों को दिखाने से रोक लगा दी है. शहर के मेयर ने इस आदेश पर मुहर लगा दी है साथ ही एक चेतावनी भी जारी की गई है जिसके अनुसार यदि फिल्म आदिपुरुष में मां सीता के जन्मस्थान से जुड़ी गलती को ठीक नहीं किया गया तो नेपाल की राजधानी काठमांडू में किसी भी तरह की भारतीय फिल्म की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।
गौरतलब है कि ये पूरा मामला फिल्म आदिपुरुष से जुड़ा है जो हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामायण पर आधारित है. प्रभास अभिनीत इस फिल्म में माँ सीता की भूमिका में नज़र आने वाली कृति सेनन के एक डायलॉग पर नेपाल खासकर काठमांडू के मेयर ने आपत्ति जताई है. डायलॉग के अनुसार मां सीता कहती हैं कि जानकी भारत की बेटी है. बस इसी डायलॉग पर पूरा बवाल छिड़ा हुआ है जिसे देखते हुए फिल्म को काठमांडू में दिखाने से बैन कर दिया गया है. अब काठमांडू के मेयर का कहना है कि यदि फिल्म आदिपुरुष के इस डायलॉग में बदलाव नहीं किया गया तो नेपाल में कोई भी हिंदी फिल्म नहीं दिखाई जाएगी.
ग्रंथों की मानें तो जानकी यानी सीता मां का जन्म नेपाल के मिथिला में हुआ था. ये नेपाल की तराई का एक इलाका है जिसका ज़िक्र रामायण, महाभारत और जैन-बुद्ध ग्रंथों में भी मिलता है. उस समय मिथिला के राजा जनक थे जिनके राज्य में भीषण आकाल था. कई वर्षों से मिथिला में वर्षा नहीं हुई थी. इसके बाद ऋषियों ने राजा जनक को खुद खेतों में हल जोतने को कहा. इस दौरान राजा जनक के हल से एक सोने का बक्सा टकराया जिसमें एक छोटी बच्ची थी. ये बच्ची और कोई नहीं बल्कि मां सीता थीं जिसके बाद राज्य का आकाल ख़त्म हुआ. मां सीता का विवाह बाद में अयोध्या के राजकुमार राम से हुआ था.
RK Puram: दिल्ली में बदमाशों ने दो महिलाओं को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…