Prime Minister Sher Bahadur Deuba नई दिल्ली, Prime Minister Sher Bahadur Deuba नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा तीन दिन के भारत दौरे पर रहने वाले है. नेपाल की स्थानीय मीडिया ने बताया कि पीएम शेर बहादुर देउबा, 1 से 3 अप्रैल तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे पीएम मोदी ने कई […]
नई दिल्ली, Prime Minister Sher Bahadur Deuba नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा तीन दिन के भारत दौरे पर रहने वाले है. नेपाल की स्थानीय मीडिया ने बताया कि पीएम शेर बहादुर देउबा, 1 से 3 अप्रैल तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे पीएम मोदी ने कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा करेंगे। नेपाल पीएम की यह यात्रा अहम मानी जा रही है, क्योंकि उनके भारत दौरे से पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी नेपाल दौरे पर रहने वाले है और उसके तुरंत बाद नेपाल के पीएम भारत आने वाले है.
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा सत्ता में आने के बाद पहली बार भारत की यात्रा कर रहे है. हालाँकि इससे पहले उन्हें जनवरी माह में गुजरात में होने वाली एक समिट में भाग लेने था , लेकिन कोरोना केसेस बढ़ने की वजह से यह समिट कैंसिल हो गई थी. इस वजह से नेपाल के पीएम तब भारत नहींआ पाए थे. जानकारी के मुताबिक अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर पहली बार आधिकारिक यात्रा पर भारत आ रहे हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि दोनों देशो के बीच रेलवे सेवा को शुरू करने को लेकर समझौता हो सकता है. इससे पहले खड्ग प्रसाद शर्मा ओली भारत आए थे लेकिन उनके कार्यकाल में भारत से संबंध बहुत खराब दौर में पहुंच गए थे. वहीँ चीन नेपाल इस बात से चिड़ा हुआ है कि उसने संसद में अमेरिकी सहायता MCC को मंजूरी दे दी है. इसपर चीन का मानना है कि उसके बेल्ट ऐंड रोड परियोजना की काट के लिए अमेरिका ने इसे शुरू किया है.अमेरिकी सहायता को मंजूरी देने के बाद अब चीन बीआरआई प्रॉजेक्ट को शुरू करने को लेकर दबाव में बताया जा रहा है.