नई दिल्ली। नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को इलाज के लिए दिल्ली लाया गया है। पौडेल फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे हैं। उन्हें मंगलवार को ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के बाद काठमांडू के त्रिभुलन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद आज उन्हें दिल्ली शिफ्ट किया गया है।
नेपाल के राष्ट्रपति का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया है। बता दें कि एक महीने के भीतर दूसरी बार राष्ट्रपति की तबीयत बिगड़ी है। 78 वर्षीय राम चंद्र पौडेल काठमांडू के टीचिंग अस्पताल में इलाज भर्ती है। राष्ट्रपति के मीडिया सलाहकार ने बताया कि वह पिछले 15 दिनों से एंटीबायोटिक्स ले रहे हैं, लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है।
राष्ट्रपति पौडेल इससे पहले 2 अप्रैल को भी पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनके चीफ एडवाइजर सुरेश चालीसे ने बताया था कि राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राम चंद्र पौडेल ने पिछले महीने मार्च में नेपाल के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। पौडेल नेपाल की कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता है। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी सुभाष चंद्र नेम्बवांग को 18,284 वोटों के भारी अंतर से मात दी थी।
कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को अशांत…
स्विट्जरलैंड की सरकार ने नए साल की शुरुआत सनसनीखेज तरीके से की है। स्विट्जरलैंड ने…
प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी मांगों में परीक्षा रद्द…
टाइम ट्रैवल' शब्द हर किसी को रोमांचित कर देता है। वहीं, फ्लाइट ने यात्रियों को…
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें अजीबोगरीब चीजें देखने…
एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही…