नेपाल विमान हादसा: प्रधानमंत्री प्रचंड ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, अब तक 32 शव बरामद

नई दिल्ली। पड़ोसी देश नेपाल में आज बड़ा हादसा हो गया है। नेपाल के पोखरा में एक यात्री विमान क्रैश हो गया। विमान में यात्री और चालक दल सहित कुल 72 लोग सवार थे। नेपाली सेना, पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं। फिलहाल अभी तक 32 शव बरामद किए जा चुके हैं।

पीएम प्रचंड ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड ने विमान हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक भी बुलाई है। बता दें कि यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

aircraft crash nepalflight crash nepalkathmandu pokhra flightnepalNepal Aircraft CrashNepal Aircraft Crash LiveNepal Flight CrashNepal latest newsNepal plane crashPokhara International Airportrescue operationsyati airlinesउड़ान दुर्घटना नेपालनेपाल उड़ान दुर्घटनानेपाल नवीनतम समाचारनेपाल विमान दुर्घटना लाइवपोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डेविमान दुर्घटना नेपाल
विज्ञापन