नई दिल्ली : रविवार को हुई नेपाल विमान दुर्घटना में कोई नहीं बचा. सभी 72 लोगो की जान जा चुकी है जिसमें यात्रियों, क्रू समेत पायलट भी शामिल हैं. इनमें 5 भारतियों ने भी अपनी जान गंवाई है. इस हादसे के पीछे से जो कहानियां निकलकर सामने आ रही हैं वो हैरान कर देने वाली हैं. इन्हीं में से एक कहानी सोनू जायसवाल की है जो अपनी मन्नत पूरी होने की ख़ुशी में काठमांडू के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में मत्था टेकने गए थे. इस दौरान वह इस भीषण हादसे का शिकार हो गए.
दरअसल करीब छह महीने पहले सोनू जायसवाल की बेटे की इच्छा पूरी हुई थी. दो बेटियों के बाद उनके घर बेटे ने जन्म लिया था. उन्होने मन्नत मांगी थी कि जब उन्हें तीसरी बार बेटा होगा तो वह पशुपतिनाथ जाकर माथा टेकेंगे. लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था. छह महीने पहले ही तीसरी बार पिता बनने वाले सोनू ने जान गंवा दी. जानकारी के अनुसार सोनू गाजीपुर जिले के चक जैनब गांव के निवासी हैं. बता दें, इसी जिले से 5में से 4 भारतीय हादसे का शिकार हुए हैं. सोनू की दो बेटियां हैं और उनके घर चंद महीने पहले ही बेटे ने जन्म लिया था. बता दें, सोनू अपने तीन दोस्तों के साथ 10 जनवरी को नेपाल गया था. इस दौरान यह हादसा हुआ.
नेपाल का पर्वतीय इलाकों से घिरे होने के कारण यहां पर विमान हादसों का इतिहास काफी पुराना रहा है। नेपाल में पिछले 23 सालों में 17 बड़े विमान हादसे हुए हैं। जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं। इनमें 27 जुलाई 2000 को पश्चिमी नेपाल में ट्विन ओटर यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वहीं 22 अगस्त 2002 को खराब मौसम के कारण विदेशी पर्यटकों को लेकर जा रहा एक विमान पहाड़ से टकरा गया था। इसके अलावा 27 फरवरी 2019 को भी पूर्वी नेपाल में एक हेलीकॉप्टर खराब होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें पर्यटन मंत्री समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी।
उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…