Nepal Plane Crash : बेटे की मन्नत के लिए गए पशुपतिनाथ मंदिर, चली गई जान

नई दिल्ली : रविवार को हुई नेपाल विमान दुर्घटना में कोई नहीं बचा. सभी 72 लोगो की जान जा चुकी है जिसमें यात्रियों, क्रू समेत पायलट भी शामिल हैं. इनमें 5 भारतियों ने भी अपनी जान गंवाई है. इस हादसे के पीछे से जो कहानियां निकलकर सामने आ रही हैं वो हैरान कर देने वाली हैं. इन्हीं में से एक कहानी सोनू जायसवाल की है जो अपनी मन्नत पूरी होने की ख़ुशी में काठमांडू के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में मत्था टेकने गए थे. इस दौरान वह इस भीषण हादसे का शिकार हो गए.

छह महीने पहले घर आया बेटा

दरअसल करीब छह महीने पहले सोनू जायसवाल की बेटे की इच्छा पूरी हुई थी. दो बेटियों के बाद उनके घर बेटे ने जन्म लिया था. उन्होने मन्नत मांगी थी कि जब उन्हें तीसरी बार बेटा होगा तो वह पशुपतिनाथ जाकर माथा टेकेंगे. लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था. छह महीने पहले ही तीसरी बार पिता बनने वाले सोनू ने जान गंवा दी. जानकारी के अनुसार सोनू गाजीपुर जिले के चक जैनब गांव के निवासी हैं. बता दें, इसी जिले से 5में से 4 भारतीय हादसे का शिकार हुए हैं. सोनू की दो बेटियां हैं और उनके घर चंद महीने पहले ही बेटे ने जन्म लिया था. बता दें, सोनू अपने तीन दोस्तों के साथ 10 जनवरी को नेपाल गया था. इस दौरान यह हादसा हुआ.

पिछले 23 साल में 17 विमान हादसे

नेपाल का पर्वतीय इलाकों से घिरे होने के कारण यहां पर विमान हादसों का इतिहास काफी पुराना रहा है। नेपाल में पिछले 23 सालों में 17 बड़े विमान हादसे हुए हैं। जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं। इनमें 27 जुलाई 2000 को पश्चिमी नेपाल में ट्विन ओटर यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वहीं 22 अगस्त 2002 को खराब मौसम के कारण विदेशी पर्यटकों को लेकर जा रहा एक विमान पहाड़ से टकरा गया था। इसके अलावा 27 फरवरी 2019 को भी पूर्वी नेपाल में एक हेलीकॉप्टर खराब होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें पर्यटन मंत्री समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी।

उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक

Tags

air hostess Osin Ale Magarair hostess Osin Ale Magar died in nepal plane crashair hostess Osin Ale Magar died in plane crashanju khativadaFour boys of Ghazipur died in Plane CrashNepal plane crashNepal Plane Crash : बेटे की मन्नत के लिए गए पशुपतिनाथ मंदिरNepal Plane Crash emotional story of passengerplane crash in Nepalplane crash nepalअंजू खतिवाडाएयर होस्टेस ओसिन अले मागरचली गई जाननेपाल में विमान दुर्घटनानेपाल विमान दुर्घटनाविमान दुर्घटना नेपाल
विज्ञापन