नई दिल्ली : रविवार को नेपाल से सामने आने वाले दर्दनाक हादसे ने पूरी दुनिया का दिल दहला दिया है. इस विमान हादसे ने 68 यात्री समेत कुल 72 लोगों की जान ले ली. इन लोगों में 5 भारतीय भी शामिल थे जहां लैंडिंग से पहले ही प्लेन क्रैश कर गया. इस दुर्घटना में एयर होस्टेस ओसिन आले ने भी जान गवाई थी. ओसिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहा करती थीं जिनकी एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रही है.
दरअसल ये एक Tiktok वीडियो है जो उसी फ्लाइट के अंदर बनाया गया है जिसमें हादसा हुआ था. एयरहोस्टेस को देखें तो वह प्लेन के अंदर हंसती-मुस्कुराती वीडियो बना रही है. वीडियो में दिखाई देने वाली ओसिन आले ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक दिन ऐसा आएगा जब विमान दुर्घटना में उसकी जान चली जाएगी. वीडियो की बात करें तो वह इसमें अकेली दिखाई दे रही है.
इतना ही नहीं हादसे ने नेपाल की प्रसिद्ध गायिका नीरा छन्त्याल की भी जान ले ली. दरअसल गायिका नीरा छन्त्याल एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं. यह कार्यक्रम पोखरा में आयोजित होने वाला था. इसी बीच प्लेन क्रैश में नीरा छन्त्याल की भी मौत हो गई. नीरा छन्त्याल ने महीने भर पहले ही यूट्यूब पर अपना नया वीडियो अपलोड किया था. वह सोशल मीडिया की दुनिया में काफी एक्टिव थीं और अपने सिंगिंग वीडियो को यूट्यूब पर जरूर शेयर करती थीं. उनके गानों को लोकल पब्लिक के बीच काफी पसंद किया जाता था. उन्होंने पिरतीको डोरी संग कई हिट और अच्छे गीत गाए थे.
बता दें, ये को-पायलेट अंजू खतिवडा की आखिरी उड़ान थी. एक दुखद संयोग ये है कि को-पायलट अंजू ने कई सालों पहले अपने पति को भी इसी तरह के विमान हादसे में खोया था. दरअसल, अंजू के पति दीपक पोखरेल भी यति एयरलाइंस में बतौर को-पायलट तैनात थे. जहां वह करीब 16 साल पहले दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए. 21 जून 2006 को यति एयरलाइंस के जिस विमान से ये दुर्घटना सामने आई थी. उसमें अंजू के पति को-पायलट विमान उड़ा राजू थे. यति एयरलाइंस का 9N AEQ विमान नेपालगंज से सुर्खेत होते हुए जुम्ला जा रहे दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें 6 यात्री और 4 क्रू मेंबर की मौत हो गई थी जिसमें से अंजू के पति थे. अजीब और दुखद इत्तेफाक ये है कि इसी तरह के विमान हादसे में अब अंजू की भी जान चली गई है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 साल की…
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश…
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…