Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गोवा में नेपाल के मेयर की बेटी हुई थी लापता, पुलिस ने ढूंढा

गोवा में नेपाल के मेयर की बेटी हुई थी लापता, पुलिस ने ढूंढा

नई दिल्ली/गोवा: भारत के पड़ोसी देश नेपाल की 36 वर्ष की एक महिला बीते सोमवार को गोवा में लापता हो गई थी. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है. अब पुलिस ने बताया कि उस महिला को ढूढ लिया गया है. उसको गोवा के मंड्रेंम के होटल से खोज लिया गया. उस नेपाली महिला […]

Advertisement
Nepal mayor's daughter
  • March 27, 2024 9:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली/गोवा: भारत के पड़ोसी देश नेपाल की 36 वर्ष की एक महिला बीते सोमवार को गोवा में लापता हो गई थी. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है. अब पुलिस ने बताया कि उस महिला को ढूढ लिया गया है. उसको गोवा के मंड्रेंम के होटल से खोज लिया गया. उस नेपाली महिला के पिता गोपाल हमाल ने कहा कि उसकी बड़ी बेटी सोमवार से ही लापता है. उसके बाद उसके बाद गोवा पुलिस ने इस मामले में एफआईअआर दर्ज करते हुए. हमाल की बेटी को ढूंढने के लिए सर्च आपरेशन शुरु किया था.

पिता ने पुलिस से मदद मांगी

लापता महिला के पिता गोपाल हमाल ने लिखा सोशल मीडिया साइट पर लिखा कि उनकी बेटी आरती गोवा के ओशो ध्यान केन्द्र में बीते एक महीने से रह रही है. मुझे उसके दोस्त का मैसेज आया मेरा सम्पर्क आरती से टूट गया है. आरती के परिवार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी कि जब हमने उससे सम्पर्क करने की कोशिश की तो हमारा तो हमें उसकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

बहन ने दी लापता होने की जानकारी

आरती की बहन आरजू हमल ने फेसबुकपर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि कुछ लोगों ने उनको फोन करके बताया कि उन्होंने आरती को आखिरी बार सिओलिम ब्रिज पर देखा था. उन्होंने अपनी इस पोस्ट में बताया कि कुछ लोगों ने हमारी बहुत मदद की. और इसके लिए हम उन सभी के बहुत शुक्रगुजार हैं. आरजू ने बताया कि कई कॉलरों ने उनकों बताया कि हमने आरती को आखिरी बार सिओलि ब्रिज के पास देखा था. जबकि कुछ ने कहा कि वह बेहोशी की हालत में मिली और उसको एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. कुछ ने लोगों का कहना था कि आरती को पुलिस स्टेशन ले जाया गया था.

Advertisement