September 8, 2024
  • होम
  • काठमांडू मेयर ने Adipurush पर लगाया प्रतिबंध, पड़ी नेपाल सरकार की फटकार

काठमांडू मेयर ने Adipurush पर लगाया प्रतिबंध, पड़ी नेपाल सरकार की फटकार

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : June 19, 2023, 8:00 am IST

नई दिल्ली: पौराणिक कथा और हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर ना केवल देश भर में बल्कि बाहर भी बवाल हो रहा है. बीते दिन फिल्म के एक डायलॉग को लेकर नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर ने एक फरमान जारी किया था. फिल्म के डायलॉग ‘जानकी भारत की बेटी है’ पर आपत्ति जताते हुए इसे काठमांडू में बैन कर दिया गया था. अब काठमांडू मेयर के इस फरमान पर नेपाल सरकार ने ही विरोध जताया है.

नेपाल

डायलॉग को म्यूट कर चलाने की अनुमति

रविवार को नेपाल सरकार की ओर से मेयर बालेन साह के निर्देश पर सूचना-संचार मंत्रालय ने अपनी गंभीर आपत्ति जताई है. मंत्रालय की ओर से जारी बयान में फिल्म के प्रदर्शन पर किसी प्रकार के रोक लगाए जाने को गैर कानूनी करार दिया गया है. दरअसल नेपाल सरकार द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि फिल्म के जिस डायलॉग पर लोगों को आपत्ति है उसे म्यूट कर सिनेमा घरों में चलाने की अनुमति दे दी गई थी. बावजूद इसके काठमांडू में इसे बैन करना ठीक नहीं है. नेपाल सेंसर बोर्ड पहले ही फिल्म के आपत्तिजनक डायलॉग से भारत शब्द को हटा कर प्रसारण का प्रमाण पत्र दे चुका है. इसलिए फिल्म को बैन करना और इसका विरोध करना ठीक नहीं है.

मेयर का प्रतिबंध लगाना गैर कानूनी

दरअसल नेपाल में किस फिल्म को दिखाया जाएगा और किस फिल्म को नहीं ये सुनिश्चित करने के लिए सरकार की ओर से एक सेंसर बोर्ड बनाया गया है. इस विवाद पर बोर्ड का निर्णय ही अंतिम माना जाएगा। ऐसे में मेयर का फिल्म पर प्रतिबंध लगाना गैर कानूनी माना जाएगा.

क्या है पूरा विवाद

गौरतलब है कि ये पूरा मामला फिल्म आदिपुरुष से जुड़ा है जो हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामायण पर आधारित है. प्रभास अभिनीत इस फिल्म में माँ सीता की भूमिका में नज़र आने वाली कृति सेनन के एक डायलॉग पर नेपाल खासकर काठमांडू के मेयर ने आपत्ति जताई है. डायलॉग के अनुसार मां सीता कहती हैं कि जानकी भारत की बेटी है. बस इसी डायलॉग पर पूरा बवाल छिड़ा हुआ है जिसे देखते हुए फिल्म को काठमांडू में दिखाने से बैन कर दिया गया है. अब काठमांडू के मेयर का कहना है कि यदि फिल्म आदिपुरुष के इस डायलॉग में बदलाव नहीं किया गया तो नेपाल में कोई भी हिंदी फिल्म नहीं दिखाई जाएगी.

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन