घर की न घाट की! किसान आंदोलन पर बयान दे बुरी फंसीं कंगना, अब जाएंगी सांसदी?

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत किसान आंदोलन पर बयान देकर बुरी फंस गई हैं. बीजेपी ने उनके बयान से खुद को अलग कर लिया है. इसके साथ ही पार्टी ने कंगना को वॉर्निंग देते हुए कहा है कि उन्हें नीतिगत मुद्दों पर बोलने की इजाजत नहीं है. वे (कंगना) पार्टी की ओर से कोई भी बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं. बता दें कि इससे पहले कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि किसान आंदोलन के दौरान रेप और मर्डर हुआ था.

बीजेपी ने दी हिदायत

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कंगना को हिदायत दी है कि वे ऐसे मुद्दों पर आगे कोई बयान न दें. इसके साथ ही बीजेपी ने कंगना को कहा है कि वे सबका साथ, सबा विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांतों पर चलें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना अगर ऐसे बयान देना बंद नहीं करती हैं तो पार्टी उनके ऊपर एक्शन भी ले सकती है. मालूम हो कि कंगना हमेशा से विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बोलती आई हैं. उनके बयानों पर अक्सर हंगामा खड़ा होता है और वे विपक्षी दलों के निशाने पर आ जाती हैं.

कंगना ने क्या कहा था?

बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत ने एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. किसान आंदोलन के दौरान रेप और हत्याएं हो रही थीं. अगर हमारी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कमजोर रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश जैसा बना दिया जाता. वो तो भला हो सरकार ने किसान बिल को वापस ले लिया नहीं तो ये उपद्रवी कुछ भी कर सकते थे.

यह भी पढ़ें-

कंगना रनौत के बयान पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा, कहा बीजेपी नेता देश के सामने कान पकड़ कर माफी मांगें

Tags

bjpFarmers MovementinkhabarKangana Ranautkangana ranaut news
विज्ञापन