Inkhabar logo
Google News
न लिंकन, न क्लिंटन और न ओबामा… ट्रंप ने इस बार जो किया वो अभी तक कोई न कर सका!

न लिंकन, न क्लिंटन और न ओबामा… ट्रंप ने इस बार जो किया वो अभी तक कोई न कर सका!

नई दिल्ली: अमेरिका की जनता ने अपने नए राष्ट्रपति का चुनाव कर लिया है. 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप ने चार साल के अंतराल के बाद फिर से प्रेसिडेंट इलेक्शन जीत लिया है. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मात दी है.

ट्रंप ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

बता दें कि 2024 का राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही ट्रंप अमेरिकी इतिहास के पहले लीडर बन गए हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में दो बार महिला उम्मीदवारों को मात दी है. मालूम हो कि अमेरिका में ऐसा सिर्फ दो बार हुआ है जब वहां कोई महिला राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी बनी है. पहले साल 2016 में हिलेरी क्लिंटन उम्मीदवार थीं, वहीं 2024 में कमला हैरिस उम्मीदवार हैं. दोनों ही नेता डेमोक्रेटिक पार्टी से संबंध रखती हैं.

दुनियाभर से मिल रही बधाई

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के 47वें राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर दुनियाभर के नेता डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे रहे हैं.. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी है. इसके अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर ट्रंप को बधाई दी है.

यह भी पढ़ें-

अमेरिका की धरती पर हिंदुओं का दबदबा, भारतीयों ने जीत ली ये सीटें

Tags

america newsDonald TrumpinkhabarKamala harrisus presidential election
विज्ञापन