चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. राज्य के दोनों प्रमुख दल- बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर चर्चा तेज है. कांग्रेस महासचिव और हरियाणा के पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया के एक बयान के बाद सीएम चेहरे को लेकर कई तरह का अटकलें शुरू हो गई है. आइए जानते हैं कि बाबरिया ने क्या बयान दिया है और कौन-कौन से नेता कांग्रेस का सीएम चेहरा बनने की रेस में शामिल हैं.
बता दें कि कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने पिछले दिनों बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि किसी भी सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं मिलेगी. उनके इस बयान पर राज्य में काफी हंगामा खड़ा हुआ था. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई भी सांसद सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं, बस उसे नवनिर्वाचित विधायकों का समर्थन प्राप्त हो.
हरियाणा कांग्रेस की ओर से तीन नेताओं को नाम सीएम चेहरे की रेस में सबसे आगे चल रहा है. इनके नाम हैं- भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला है. इनमें भी हुड्डा परिवार (भूपेंद्र-दीपेंद्र) और कुमारी शैलजा के बीच टकराव देखने को मिल रहा है. दोनों गुटों के नेता अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ बयान देते हुए पाए जाते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों की आपसी लड़ाई बढ़ी तो रणदीप सुरजेवाला की लॉटरी लग सकती है. मालूम हो कि रणदीप की गिनती राहुल गांधी के करीबी नेताओं में होती है.
हरियाणा में मोदी-शाह के काबू से बाहर हुई स्थिति! प्रदेश अध्यक्ष से भिड़े मुख्यमंत्री सैनी
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…