चंडीगढ़ : MSP को लेकर आज किसान कुरूक्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया. किसान आज सूरजमुखी के बीज पर एमएसपी को लेकर दिल्ली-चंड़ीगढ़ हाईवे को जाम किया. इसी के साथ किसानों ने सर्विस लेन और पुल को भी जाम कर दिया. किसानों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स उतार […]
चंडीगढ़ : MSP को लेकर आज किसान कुरूक्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया. किसान आज सूरजमुखी के बीज पर एमएसपी को लेकर दिल्ली-चंड़ीगढ़ हाईवे को जाम किया. इसी के साथ किसानों ने सर्विस लेन और पुल को भी जाम कर दिया. किसानों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स उतार दिया.
किसानों ने सूरजमुखी बीज को लेकर 6 जून को भी दिल्ली-चंड़ीगढ़ हाईवे को जाम किया था. विरोध प्रदर्शन बढ़ता देख सरकार ने किसनों के प्रतिनिधि से बातचीत की लेकिन बात नहीं बनी उसके बाद किसानों ने पूरी तरह से हाईवे को बंद कर दिया. उसके बाद पुलिस ने रूट को डायवर्ट कर दिया.
किसानों के बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया. पुलिस ने हाईवे जाम होने के बाद वाहनों को डायवर्ट करना शुरू कर दिया उसके बावजूद भी अंबाला में जाम का असर देखने को मिला. हरियाण के सीएम मनोहर लाल ने किसानों को आश्वासन दिया लेकिन उनका कहना है कि हमारी मांग को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि मूंग दाल पर MSP सबसे अधिक बढ़ाई गई है. मूंग दाल पर MSP 10.4%, सेसमम ( तिल ) पर 10.3%, धान पर 7% और कई अन्य फसलों पर 6 से 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं धान पर MSP 143 रुपये बढ़ाकर 2183 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है. मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में किसानों को प्रोत्साहन देने की बात कही गई है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की सिफारिशों के अनुसार हर साल MSP बढ़ाई जाती है. मूंग पर MSP 10 प्रतिशत बढ़ा दी गई है जिसके बाद कीमत 8558 रुपये क्विंटल हो गई है. इसी के साथ दलहनी फसलों में अरहर, उदड़ और सोयाबीन पर लगभग 7 प्रतिशत MSP बढ़ाई गई है.