NEET Controversy: NEET छात्रों की बड़ी जीत हुई है। दरअसल केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि 1563 NEET-UG 2024 उम्मीदवारों के स्कोर-कार्ड को रद्द करने का फैसला लिया गया है। जिन बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, उन्हें दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जायेगा। जो कैंडिडेट्स परीक्षा नहीं देते हैं, उनका रिजल्ट ग्रेस मार्क्स के बिना पुराने स्कोरकार्ड पर जारी किया जायेगा। फिजिक्स वाला के CEO अलख पांडे इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है।
मीडिया से बात करते हुए फिजिक्स वाला के CEO अलख पांडे ने कहा कि आज NTA ने खुद माना है कि जो ग्रेस मार्क्स दिया गया था उससे बच्चों में असंतोष है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिन बच्चों को ग्रेस मार्क्स(1563) मिले थे, उन बच्चों का 23 जून को दोबारा एग्जाम लिया जाए। अब इनमें से जो बच्चे फिर से एग्जाम देना चाहते हैं वे दे सकते हैं जो नहीं देना चाहते हैं उनका असली स्कोर रहेगा। अब सवाल ये उठता है कि NTA में कोई और विसंगति है जिसके बारे में हमें जानकारी नहीं है।
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि जिन 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, वो 23 जून को दोबारा परीक्षा दे सकते हैं। दोबारा परीक्षा को लेकर आज नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। रिजल्ट भी जून में ही आ सकते हैं। ताकि जुलाई में होनी वाली काउंसलिंग प्रभावित न हो। सभी बच्चों की काउंसलिंग एक साथ हो जाएगी।
बता दें कि देशभर में 5 मई को NEET की परीक्षा हुई थी। परीक्षा कराने वाली NTA ने 4 जून को रिजल्ट जारी किया था। रिजल्ट जारी होते ही हंगामा खड़ा हो गया क्योंकि 67 बच्चों को 720 में 720 नंबर मिले थे। वहीं 1563 बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। ग्रेस मार्क्स 100 से 150 नंबर तक की दी गई। इस वजह से जप बच्चे मेरिट लिस्ट में नहीं थे वो भी आ गए। इससे जो मेरिट वाले बच्चे थे, उनका सरकारी कॉलेज में एडमिशन पाना मुश्किल हो गया।
NEET UG Scam: NEET छात्रों के हक़ में बड़ा फैसला, रद्द होंगे 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स
आमिर खान की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म तारे ज़मीन पर ने सिनेमा जगत में ऐसी छाप…
रूस के शहर कज़ान में 9/11 जैसा भयानक हमला हुआ है। रूस के शहर कज़ान…
ठंड के मौसम में हमारे शरीर के अंग गर्म हो रहे हैं, जिसका मतलब है…
तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां तलाक के बाद गुजारा…
नोएडा में मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे खड़ी कार में महिला के साथ रंगरलियां…
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा हमला हुआ है। इस हमले में 16 सैनिकों की…