NEET UG परीक्षा का रिजल्ट फिर जारी, जानिए कैसे चेक करें पूरी डिटेल NEET UG exam result released again, know how to check complete details
नई दिल्ली: NEET UG परीक्षा के नतीजे दोबारा जारी कर दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद NTA ने आज यानि 20 जुलाई 2024 को दोबारा नतीजे घोषित किए हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 20 जुलाई को उम्मीदवारों के स्कोर रिवाइज्ड किए गए हैं. उम्मीदवार अपना संशोधित स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET/ से डाउनलोड कर सकते हैं. जिस पर आज एजेंसी ने फिर से ऑफिशियल साइट पर रिजल्ट जारी किया है. उम्मीदवार आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकते हैं. नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं।
NEET UG परीक्षा 5 मई, 2024 को आयोजित की गई थी. NEET UG मुख्य परीक्षा के परिणाम 4 जून, 2024 को घोषित किए गए थे। परीक्षा में लगभग 24 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. री एग्जाम 23 जून, 2024 को आयोजित की गई और परिणाम 30 जून, 2024 को घोषित किया गया. कुल 1563 उम्मीदवारों के लिए री एग्जाम आयोजित की जानी थी. नीट पेपर लीक मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. छात्रों की मांग है कि परीक्षा रद्द की जाए और दोबारा परीक्षा कराई जाए.
1. नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. फिर उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध NEET UG Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
4. अब उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
5. उम्मीदवार परिणाम की जांच करें और पेज डाउनलोड करें.
6. उम्मीदवारों को आगे की आवश्यकता के लिए परिणाम का प्रिंट आउट लेना चाहिए।
Also read…