नई दिल्ली. NEET UG 2019: मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए छात्रों को नीट की परीक्षा पास करनी होगी. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (एनईईटी), नीट एक प्रवेश परीक्षा है जिसके अंकों के आधार पर छात्रों को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है. नीट यूजी परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है. इस साल इसका आयोजन 5 मई को किया जा रहा है. जिन छात्रों ने इसके लिए आवेदन किया है उन्हें ये जानना बेहद जरूरी है कि नीट की परीक्षा के लिए क्या-क्या पढ़ाई करें.
NEET UG 2019: नीट 2019 से जुड़ी अहम जानकारी
नीट के तहत मिलने वाले कोर्स
– एमबीबीएस: मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (एलोपैथिक मेडिसिन) के स्नातक
– बीडीएस: डेंटल सर्जरी में स्नातक
– बीएएमएस: आयुर्वेदिक चिकित्सा और शल्य चिकित्सा के स्नातक (आयुर्वेदिक चिकित्सा या भारतीय चिकित्सा)
– बीएचएमएस: होम्योपैथिक मेडिसिन और सर्जरी के स्नातक (हर्बल और होम्योपैथिक चिकित्सा)
– BUMS: यूनानी चिकित्सा और सर्जरी के स्नातक (यूनानी चिकित्सा में उर्दू का ज्ञान होना चाहिए)
– B.Pth: फिजियोथेरेपी (पुनर्वसन और फिजियोथेरेपी) के स्नातक
– योग और न्यूट्रोपैथी
– सिद्ध चिकित्सा
– विदेशी देशों में औषधीय पाठ्यक्रम
NEET UG 2019: नीट 2019 सिलेबस
देश भर में एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट के लिए कक्षा 11 और 12 के भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान पढ़ना होगा. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया, एमसीआई ने बताया है कि नीट की परीक्षा के लिए सीबीएसई, एनसीईआरटी और सीओबीएसई की कक्षा 11 और कक्षा 12 की पढ़ाई करनी चाहिए. यह मेडिकल शिक्षा में विभिन्न क्षेत्रों और पूरे देश में समानता बनाने के लिए है.
NEET UG 2019: नीट 2019 मार्क्स वितरण
नीट की परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान तीनों के अलग-अलग सवाल पूछे जाएंगे और इनके अनुसार अंक तय किए गए हैं.
– भौतिकी विज्ञान के लिए 180 अंकों के 45 सवाल पूछे जाएंगे.
– रसायन विज्ञान के लिए 180 अंकों के 45 सवाल पूछे जाएंगे.
– जीव विज्ञान के लिए बोटनी के 172 अंकों के 43 सवाल पूछे जाएंगे और जुलॉजी के 160 अंकों के लिए 40 सवाल पूछे जाएंगे.
प्रदूषण के बढ़ते स्तर का सबसे ज्यादा असर हमारी आंखों पर पड़ता है। धूल, धुआं…
वीडियो में सामंथा वरुण से दिलचस्प सवाल पूछती नजर आ रही हैं, उन्होंने वरुण से…
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई…
ड्राईफ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं…
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…