Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NEET Second Counselling Result 2018: एनईईटी 2018 काउंसलिंग के दूसरे राउंड का रिजल्ट जारी

NEET Second Counselling Result 2018: एनईईटी 2018 काउंसलिंग के दूसरे राउंड का रिजल्ट जारी

NEET Second Counselling Result 2018: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चिकित्सा परामर्श समिति (एमसीसी) ने एनईईटी नीट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) के दूसरे चरण की काउंसलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों का पहली लिस्ट में नाम नहीं था वो आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर दूसरी आवंटन सूची की जांच कर सकते हैं.

Advertisement
NEET Second Counselling Result 2018
  • August 2, 2018 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. NEET Second Counselling Result 2018: राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के दूसरे दौर की काउंसलिंग के नतीजों को घोषित कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चिकित्सा परामर्श समिति (एमसीसी) ने ये रिजल्ट जारी किया है. ये रिलज्ट एमसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किए हैं. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर दूसरी आवंटन योग्यता सूची की जांच कर सकते हैं.

जिन उम्मीदवारों को दूसरे दौर में भी सीटें आवंटित नहीं की गई है, लेकिन वो पहले से पंजीकृत हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें फिर से पंजीकरण या तीसरे दौर के लिए फिर से फीस भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. बाकी उम्मीदवारों के लिए नई पंजीकरण सुविधा उपलब्ध होगी. पहले दौर में प्रस्तुत विकल्पों को शून्य और शून्य के रूप में माना जाएगा और तीसरे दौर में सीट आवंटन के लिए नए विकल्प दिए जाएंगे.

अगर उन्हें सीट आवंटित की जाती है, तो उन्हें परिणाम के प्रकाशन के दो दिनों के भीतर सुरक्षा शुल्क (10,000 रुपये) जमा कराना होगा. इसके बाद संबंधित आवंटित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा. दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद शेष सीटों को राज्य कोटा में दिया जाएगा. एमसीसी 10 और 11 अगस्त के बीच काउंसलिंग का अंतिम सत्र आयोजित करेगा. दूसरे दौर में सीट आवंटित उम्मीदवारों को अपने संबंधित मेडिकल कॉलेजों को रिपोर्ट करना होगा.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एनईईटी द्वितीय आवंटन परिणामों की घोषणा पर अपना आदेश दिया था. इससे पहले मद्रास उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में परिणाम को रोक दिया गया था. ऑल इंडिया एनईईटी परामर्श के दूसरे चरण के लिए पसंद भरने और लॉकिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. एक बार सीटिंग के दूसरे दौर में सीट आवंटित होने के बाद उम्मीदवारों को सीट छोड़ने या इस्तीफा देने का दूसरा विकल्प नहीं मिलेगा.

KTU B.Tech S2 April Results: केटीयू ने जारी किए नतीजे, ktu.edu.in पर ऐसे करें चेक

Jharkhand SSC Recruitment 2018: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 113 विभिन्न पदों पर निकाली भर्तियां @ jssc.in

Tags

Advertisement