Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBSE NEET Result 2018: सीबीएसई ने जारी किया नीट परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

CBSE NEET Result 2018: सीबीएसई ने जारी किया नीट परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

CBSE NEET Result 2018: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन NEET 2018 के एग्जाम का रिजल्ट जारी हो चुका है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट (cbseneet.nic.in) पर जाएं. मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए दी जाने वाली इस परीक्षा में करीब 13,26,725 उम्मीदवार ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.

Advertisement
NEET Result 2018
  • June 4, 2018 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE NEET 2018 की परीक्षा के रिजल्ट घोषित हो चुके है. करीब 14 लाख बच्चों का इंताजर खत्म हो चुका है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट (cbseneet.nic.in) पर जाएं जहां उन्हें रोल नंबर की मदद से रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा.  नीट 2018 के नतीजों का ऐलान की पुष्टि मानव संसाधन मंत्रालय विभाग के सचिव अनिल स्वरूप ने की. उन्होंने बताया कि सीबीएसई द्वारा कंडक्ट करवाए जाने वाला नीट परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा. 

बता दें सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा के नतीजे घोषित करने पर रोक लगाने की याचिका पर कहा कि वह अभी इस पर रोक नहीं लगा सकते. बता दें ये परीक्षा मेडिकल के कोर्स में एडमिशन के लिए दी जाती है. इस एंट्रेस टेस्ट के बाद छात्र एसबीबीएस, बीडीएस के कोर्स में एडमिशन ले पाते हैं. रिजल्ट अनाउंस करने से पहले सीबीएसई नीट परीक्षा की उत्तर पुस्तिका 6 मई को अपलोड की गई थी. वहीं पहले ये माना जा रहा था कि इस एग्जाम का रिजल्ट 6 जून तक आएगा लेकिन अनिल स्वरूप द्वारा ने बताया कि रिजल्ट आज ही घोषित किया जाएगा.

सीबीएसई नीट 2018 की परीक्षा 6 मई 2018 को आयोजित करवाई गई थीं. जिनमें 2255 एग्जामिनेशन सेंटर पर बच्चों के सेंटर पड़े थे. इस परीक्षा के लिए 13,26,725 उम्मीदवार ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा कई अन्य वेबसाइट पर भी परिणाम देख सकते हैं.

RBSE 10th result 2018: राजस्थान बोर्ड की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जल्द, ऐसे देखें

IGNOU : इग्नू में जुलाई 2018 सेशन के लिए 15 जून के बाद नहीं करवा पाएंगे री रजिस्ट्रेशन

Tags

Advertisement