नीट पेपर लीक मामला: CBI की कार्रवाई जारी, 13 आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट

नई दिल्ली: नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई एक्शन में है. जांच एजेंसी ने गुरुवार-1 अगस्त को 13 लोगों के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल की. इनमें राघवेंदु, आशुतोष कुमार, रोशन कुमार, नीतीश कुमार, अमित आनंद, जितेंद्र, मनीष प्रकाश, अवधेश कुमार, अखिलेश कुमार, अभिषेक कुमार, अनुराग यादव, शिवनंदन कुमार और आयुष राज शामिल […]

Advertisement
नीट पेपर लीक मामला: CBI की कार्रवाई जारी, 13 आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट

Vaibhav Mishra

  • August 1, 2024 9:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई एक्शन में है. जांच एजेंसी ने गुरुवार-1 अगस्त को 13 लोगों के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल की. इनमें राघवेंदु, आशुतोष कुमार, रोशन कुमार, नीतीश कुमार, अमित आनंद, जितेंद्र, मनीष प्रकाश, अवधेश कुमार, अखिलेश कुमार, अभिषेक कुमार, अनुराग यादव, शिवनंदन कुमार और आयुष राज शामिल हैं.

AI की मदद से जुटाया सबूत

बता दें कि पेपर लीक का मामला सबसे पहले पटना के शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. फिर इसके बाद इस केस को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया. सीबीआई ने जांच के दौरान आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक, सीसीटीवी फुटेज और टॉवर लोकेशन के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया.

केस में 40 लोगों की गिरफ्तारी

सीबीआई ने इस मामले में अन्य संदिग्धों के खिलाफ भी जांच तेज कर दी है. फिलहाल कई अन्य आरोपी भी पुलिस हिरासत में हैं. बताया जा रहा है कि जैसे ही जांच पूरी होगी तो इनके खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल कर दिया जाएगा. मालूम हो कि इस मामले में सीबीआई ने अब तक 40 आरोपियों की गिरफ्तारी की है, जिनमें से 15 आरोपियों को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-

नीट पेपर लीक मामले में एम्स पटना के चार एमबीबीएस छात्रों को CBI ने हिरासत में लिया

Advertisement