नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से नीट पेपर लीक मामला सुर्खियों में चल रहा है. इसी को लेकर जांच के नए अपडेट सामने आए है, जिसमें सीबीआई को एक और कामयाबी मिली है. दरअसल, सीबीआई ने अमन सिंह को पकड़ लिया है. सीबीआई ने अमन सिंह को चिंटू और मुकेश के जरिए पकड़ा, जो संजीव […]
नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से नीट पेपर लीक मामला सुर्खियों में चल रहा है. इसी को लेकर जांच के नए अपडेट सामने आए है, जिसमें सीबीआई को एक और कामयाबी मिली है. दरअसल, सीबीआई ने अमन सिंह को पकड़ लिया है.
सीबीआई ने अमन सिंह को चिंटू और मुकेश के जरिए पकड़ा, जो संजीव मुखिया के करीबी थें. बता दें कि अमन को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. अमन सिहं रॉकी का बेहद खास है और रॉकी वो संजीव मुखिया का भांजा लगता है, जो रांची में कारोबार करता है.
रॉकी ने नीट पेपर लीक के मामले के बाद, उसके जवाब को तैयार करने के लिए सॉल्वर्स का जुगाड़ किया था. बता दें कि, रॉकी, झारखंड में संजीव मुखिया गिरोह का खास एजेंट है. रांची और पटना के MBBS की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को सॉल्वर्स के तौर पर इस्तेमाल किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, अमन सिंह की गिरफ्तारी होने से रॉकी और सॉल्वर्स के बारे में पता लगाया जा सकता है. इसके अलावा संजीव मुखिया के मौजूदा लोकेशन का पता करने के लिए, सीबीआई अमन सिंह से पूछताछ करेगी.
उससे पूछताछ करने के लिए पटना लाया जा सकता है. बता दें कि, सीबीआई ने जिन लोगों को रिमांड पर लिया है, उसकी अवधि आज, 4 जुलाई को खत्म हो जाएगी. सुप्रीम कोर्ट में करीब पौने दो महीने के ग्रीष्मावकाश के बाद 8 जुलाई से फिर आम दिन के तरह कामकाज शुरू हो जाएगा. इस अवधि में नीट यूजी परिणाम 2024 के खिलाफ कई छात्रों, कोचिंग संस्थानों के खिलाफ याचिकाएं दायर की गई है.
इस याचिकाओं में कुछ याचिकाकर्ताओं ने पेपर लीक होने का आरोप लगाया है, तो वहीं कुछ ने परीक्षा को फिर से लेने की गुहार लगाई है. कुछ ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के संचालन की जांच करने को कहा है. कोर्ट में एक तरफ नीट यूजी के मामले पर विस्तृत सुनवाई होनी है, तो वहीं दूसरी तरफ कोर्ट ने नीट यूजी काउंसलिंग पर रोक लगाने से भी इंकार कर दिया है. नीट यूजी काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरु होने के चांस है. इसके बावजूद 8 जुलाई को काउंसलिंग को लेकर चर्चा की जा सकती है.