Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NEET MDS 2019 Registration: एनईईटी एमडीएस 2019 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू @ nbe.edu.in

NEET MDS 2019 Registration: एनईईटी एमडीएस 2019 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू @ nbe.edu.in

NEET MDS 2019 Registration: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) के द्वारा एनईईटी एमडीएस 2019 के ऑनलाइन पंजीकरण आज शाम 7 बजे से शुरू हो जाएंगे. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर है. नीट एमडीएस 2019 के लिए उम्मीदवार 6 नवंबर, 2018 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एनईईटी एमडीएस परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

Advertisement
NEET MDS 2019 Registration
  • October 17, 2018 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. NEET MDS 2019 Registration: मास्टर इन डेंटल सर्जरी (एमडीएस 2019) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. उम्मीदवार 6 नवंबर, 2018 को या उससे पहले राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नीट एमडीएस परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित होगी.

एनईईटी-पीजी 2019 और एनईईटी-एमडीएस 2019 एक ही सत्र में एक ही दिन आयोजित की जाएगी. एनईईटी-एमडीएस 2019 की एमसीक्यू आधारित कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी.

NEET MDS 2019 Registration: आवेदन शुल्क

सामान्य / ओबीसी श्रेणी उम्मीदवार: 3750 रुपये
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी (पीएच) उम्मीदवार: 2750 रुपये

NEET MDS 2019 Registration: एनईईटी परीक्षा योग्यता

मास्टर इन डेंटल सर्जरी (एमडीएस 2019) में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता संस्था या विश्वविद्यालय से बैचलर इन डेंटल सर्जरी पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को राज्य चिकित्सकीय परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को अनुमोदित / मान्यता प्राप्त दंत कॉलेज से एक वर्ष की अनिवार्य इंटर्नशिप पूरी होनी चाहिए.

NEET MDS 2019 Registration: एनईईटी परीक्षा पैटर्न

एनईईटी एमडीएस परीक्षा में तीन खंडस होंगे भौतिकी, रसायन शास्त्र और जीवविज्ञान. परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी. परीक्षा में कुल 180 प्रश्न होंगे. इस पेपर में जीवविज्ञान से 90 और 45-45 प्रश्न भौतिकी और रसायन शास्त्र से होंगे. पाठ्यक्रम में कक्षा 11 और 12 की एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों से संबंधित पाठ्यक्रम होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को चार अंक मिलेगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा.

NEET MDS 2019 Registration: कैसे करें एनईईटी 2019 परीक्षा के लिए आवेदन

1- यूजर आईडी और पासवर्ड के लिए पंजीकरण फॉर्म भरें.
2- यूजर आईडी और पासवर्ड एसएमएस और ईमेल के माध्यम से भेजा जाएगा.
3- आवेदन पत्र भरें और अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें.
4- अपना परीक्षा शहर चुनें.
5- शुल्क का भुगतान करें.
6- भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट प्रिंट उस पर मुद्रित ट्रांजेक्शन आईडी के साथ लें.

Rajasthan RSOS 10th, 12th admit card 2018: राजस्थान आरएसओएस कक्षा 10 और 12 के प्रवेश पत्र जारी, करें डाउनलोड

https://www.youtube.com/watch?v=oiAqklbG2Ss&t=3s

https://www.youtube.com/watch?v=vn6IyM87T3s&t=57s

Tags

Advertisement