Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NEET JEE Mains 2020 Exam Date: नीट और जेईई मेन 2020 एग्जाम की तारीख की हुई घोषणा, जानें सारी जानकारी

NEET JEE Mains 2020 Exam Date: नीट और जेईई मेन 2020 एग्जाम की तारीख की हुई घोषणा, जानें सारी जानकारी

NEET JEE Mains 2020 Exam Date: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नीट यूजी 2020 एग्जाम और जेईई मेन एग्जाम 2020 की तारीखों की घोषणा कर दी है. मंत्रालय द्वारा की गई घोषणा के अनुसार जेईई मेन एग्जाम 2020 का आयोजन 18 जुलाई से 23 जुलाई 2020 के बीच किया जाएगा. वहीं नीट यूजी 2020 का एग्जाम का आयोजन 26 जुलाई 2020 को किया जाएगा. एडमिट कार्ड परीक्षा के दो हफ्ते पहले जारी किया जाएगा. नीट यूजी एग्जाम 2020 और जेईई मेन 2020 एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेड जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement
NEET JEE Mains 2020 Exam Date
  • May 5, 2020 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

NEET JEE Mains 2020 Exam Date: नीट और जेईई मेंन 2020 की नई तारीख जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नीट और जेईई मेंन 2020 की नई तारीखों की घोषणा कर दी है. मालूम हो कि देशभर के लाखों छात्रों और उनके परिवार को लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं टलने की खबर के बाद से ही नई तारीख के जारी होने का इंतजार था. काफी लंबे समय से नीट और जेईई मेंन 2020 एग्जाम की नई तारीख को लेकर संस्पेंस बना हुआ था. नीट और जेईई मेन 2020 की नई तारीख डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, ntaneet.nic.in पर जा सकते हैं.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेशन पोखरियाल निशंक ने कुछ देर पहले नीट और जेईई मेन 2020 की नई तारीखों की घोषणा की है. केंद्रीय मंत्री ने छात्रों से बात करने के लिए आयोजित वेबिनार में नीट 2020 और जेईई मेन 2020 की तारीखों को घोषणा की है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जेईई मेन 2020 एग्जाम 18 जुलाई 2020 से 23 जुलाई 2020 तक आयोजित किया जाएगा. वहीं नीट यूजी 2020 का एग्जाम का आयोजन 26 जुलाई 2020 को किया जाएगा. नीट यूजी एग्जाम 2020 में इस वर्ष 16 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक का यह वेबिनार ट्विटर और फेसबुक प्लेटफॉर्म पर किया गया था. इस वेबिनार में देशभर के कई छात्रों ने हिस्सा लिया और केंद्रीय मंत्री से लॉकडाउन के बीच पढ़ाई, एडमिशन व रिजल्ट से जुड़े सवाल पूछे. मंत्री ने छात्रों को उचित सलाह भी दी साथ ही कई छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए. मालूम हो कि हर वर्ष लाखों छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट औऱ जेईई मेन जैसी परीक्षाओं में शामिल होते हैं

बता दें कि इस बार कोरोना के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों के मद्देनजर एनटीए ने नीट यूजी 2020 और जेईई मेन 2020 में पहली बार कुछ ढील दी है. छात्रों को पहले से भरे गए एग्जाम सिटी का विकल्प बदलने का मौका दिया गया है. जेईई मेन में क्वालीफाई करने वाले छात्रों को देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेने का मौका मिलता है. वहीं नीट यूजी एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों को देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में दाखिला मिलता है.

IGNOU TEE June 2020 Postponed: इग्नू टीईई जून 2020 एग्जाम हुआ स्थगित, ignour.ac.in पर जल्द जारी होगा नया टाइम टेबल

WCL Recruitment 2020: वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड ने 300 से ज्यादा पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, westerncoal.in पर जानें सारी जानकारी

Tags

Advertisement