नई दिल्ली: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी NEET और संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी JEE को टलवाने के लिए अब कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दल साथ आ गए हैं और इस मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने को पूरी तरह तैयार हैं. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जेईई-नीट परीक्षाओं को टालने के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है और अब धीरे-धीरे बाकी राजनीतिक दल भी इस मुद्दे को लेकर लामबंद हो रहे हैं. माना जा रहा है कि देशभर के कई लाख छात्र इस मुहिम से जुड़ने वाले हैं. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद नीट और जेईई की परीक्षा की तारीखों का एलान हो चुका है साथ ही परीक्षा से संबंधित दिशानिर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. जेईई की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच होगी जबकि नीट परीक्षा 13 सितंबर को कराई जाएगी.
NEET और JEE परीक्षा रुकवाने के लिए विपक्ष लगातार सरकार पर दबाव बना रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज विपक्षी पार्टियों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉल पर अहम बैठक बुलाई है.
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था कि केंद्र को नीट और जेईई परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करनी चाहिए. बता दें कि शीर्ष अदालत ने कोरोना महामारी के दौरान NEET और JEE परीक्षा करवाने का आदेश दिया है जिसके बाद प्रशासन की तरफ से परीक्षा की तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही है. अभ्यार्थियों को ऑनलाइन रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं साथ ही एग्जाम से जुड़े सभी दिशानिर्देशों को भी सार्वजनिक कर दिया गया है.
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई…
ड्राईफ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं…
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…