Neet Exam Paper Leak: नीट परीक्षा में धांधली करने वाले का हुआ भंडाफोड़! 5 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

नई दिल्ली: देश में चल रहे यूजी परीक्षा में पेपर लीक का मामला कुछ दिनों से सुर्खियों में है. वहीं इस मामले को लेकर गुजरात पुलिस ने पंचमहल जिले के गोधरा शहर में स्कूल है, जिसका नाम जालाराम है. वहीं इस स्कूल के प्रिंसिपल के साथ-साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इन आरोप है कि इन्होंने छात्रों को नीट एग्जाम पास कराने में इनकी सहायता की है. हालांकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी.

 

शिक्षक के नाम भी सामने आए

 

बता दें कि पुलिस के मुताबिक, छात्रों पत्रक को खाली छोड़ने के लिए कहा गया था, ताकि शिक्षक उस में उत्तर भर सकें और यह सब भुगतान के लिए ही किया गया था. गिरफ्तार आरोपी ने स्कूल शिक्षक के नाम भी सामने आए हैं. उनमें से तुषार भट्ट, शिक्षा परामर्श फर्म रॉय ओवरसीज के परशुराम रॉय और स्कूल के प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा के नाम शामिल हैं.

 

 हिमांशु सोलंकी ने क्या कहा?

 

गोधरा हर के पुलिस अधीक्षक यानी कि हिमांशु सोलंकी ने कहा कि, पंचमहल के जिला कलेक्टर को इस धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी गई थी. वहीं इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्रवाई भी की गई थी.

हालांकि जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे और भट्ट की फोन की जांच की गई, फिर सामने आया सच. दरअसल एसपी ने 30 छात्रों की सूची पाई. हालांकि जब कार की तलाशी ली गई, तो 7 लाख रुपये भी  बरामद किए गए.

 

हिरासत में ले लिया गया है

 

स्कूल प्रिंसिपल और शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद, शिक्षा परामर्श फर्म रॉय ओवरसीज के परशुराम रॉय को हिरासत में ले लिया है. वहीं उनकी तलाशी ली गई, तो पुलिस ने 8 खाली चेक और 2.30 करोड़ रुपये के चेक और सेट जब्त किया  है. एसपी ने बताया कि जब चेक को सही से देखा गया तो, उसमें हस्ताक्षरित जो थें, वो उन बच्चों को थें, जो जालाराम स्कूल में नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए थें.

 

भौतिकी पढ़ाया करते थे

 

पुलिस ने मुताबिक, परशुराम रॉय ने नीट उम्मीदवारों का परिचय तुषार भट्ट से कराया था, जो स्कूल में भौतिकी पढ़ाया करते थे, इतना ही नहीं, वो एनटीए द्वारा नियुक्त परीक्षा के लिए उप-पर्यवेक्षक भी थें.

यह जो घटना हुई है, वो नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के प्रति लापरवाही की गंभीरता को उजागर करती है. पुलिस की इस कार्रवाई से उम्मीद है कि भविष्य में इस तरह की घटना को रोका जा सकेगा.

 

 

ये भी पढ़ें: प्रेमी ने प्रेमिका का काटा गला, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे, देखें यहां..

 

Tags

inkhabarKerala Neet Exam controversyneet examneet exam 2024Neet Exam CaseNEET Exam Center Newsneet news
विज्ञापन