नई दिल्ली. NEET EXAM UPDATE . नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने नेशनल कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEETUG 2021) परीक्षाओं की आंसर की जारी कर दी है.नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट(neet.nta.nic.in) पर जाकर अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते है. आंसर की के साथ उम्मीदवार ओएमआर रिस्पांस शीट भी डाउनलोड कर सकते है. […]
नई दिल्ली. NEET EXAM UPDATE . नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने नेशनल कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEETUG 2021) परीक्षाओं की आंसर की जारी कर दी है.नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट(neet.nta.nic.in) पर जाकर अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते है. आंसर की के साथ उम्मीदवार ओएमआर रिस्पांस शीट भी डाउनलोड कर सकते है. उम्मीदवार को लोग इन डिटेल्स दर्ज कर OMR शीट डाउनलोड कर सकते है.
NEET UG की परीक्षाए सितम्बर 12 को आयोजित की गई थी. ऑल इंडिया चिकित्सा प्रवेश परीक्षा देश-विदेश में 3858 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. वे सभी उम्मीदवार जो आंसर की से संतुष्ठ नहीं है वे 1000 रुपये प्रति प्रश्न प्रोसेसिंग फीस के साथ अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आसंर की पर आपत्तियां 17 अक्टूबर रात 9 बजे तक स्वीकार की जाएंगी।
1- आधिकारिक वेबसाइट (neet.nta.nic.in) पर जाए.
2- होमपेज पर आंसर के लिंक पर जाये.
3- सभी उमीदवार अपनी लोग-इन डिटेल्स दर्ज करे.
4- स्क्रीन पर दिख रहे आंसर की सेव करे.