Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NEET Exam 2019: विदेश से करना है एमबीबीएस तो नीट एग्जाम पास करना अनिवार्य, एमसीआई ने जारी किया नोटिफिकेशन

NEET Exam 2019: विदेश से करना है एमबीबीएस तो नीट एग्जाम पास करना अनिवार्य, एमसीआई ने जारी किया नोटिफिकेशन

NEET Exam 2019: अगर कोई छात्र-छात्रा विदेशी कॉलेज से एमबीबीएस करना चाहता है तो उसके लिए नीट परीक्षा देना अनिवार्य है. इंडियन मेडिकल काउंसिल यानी एमसीआई ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी किया है, जो 15 मार्च से लागू हो गया है.

Advertisement
NEET Exam 2019
  • March 24, 2019 11:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. NEET Exam 2019: मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET)अब विदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए भी अनिवार्य होगा. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने इसका गजट नोटिफिकेशन जारी किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले साल एमसीआई के उस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जिसमें स्क्रीनिंग टेस्ट रेग्युलेशंस 2002 में संशोधन के लिए कहा गया था.

इसके मुताबिक विदेश में मेडिकल कोर्स पढ़ने के लिए नीट पास करना अनिवार्य होगा. आधिकारिक गजट के प्रकाशित होने की तारीख यानी 15 मार्च से यह प्रावधान लागू हो गया है. नोटिफिकेशन में कहा गया, ”नतीजे घोषित होने की तारीख से 3 वर्ष तक नीट रिजल्ट मान्य रहेंगे, ताकि कोई उम्मीदवार एमबीबीएम या उसके समकक्ष मेडिकल कोर्स जैसे प्री-मेडिकल/लैंग्वेज कोर्स कर पाए. इसमें विदेशी मेडिकल इंस्टिट्यूट के अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेना भी शामिल है.”

इससे पहले भारतीय छात्रों को विदेशी कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (एफएमजीई) जैसे स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना पड़ता था, ताकि वे जब वहां से वापस लौटें तो उनके भारत में प्रैक्टिस करने का रजिस्ट्रेशन हो सके.

लेकिन अब जो भी स्टूडेंट सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई करना चाहता है तो उसे नीट पास करना होगा, जिसे 2016 में लागू किया गया था. अगर किसी छात्र को किसी विदेशी कॉलेज में एडमिशन लेना है तो उसे एमसीआई से जरूरी सर्टिफिकेट लेना होगा. हर साल करीब 7 हजार स्टूडेंट्स मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं. चीन और रूस जाने वाले छात्रों की तादाद सबसे ज्यादा होती है.

गौरतलब है कि इस साल नीट एग्जाम 5 मई को आयोजित होगा. एग्जाम में अब 2 महीने से भी कम वक्त बचा है. ऐसे में स्टूडेंट्स पर कम वक्त में ज्यादा से ज्यादा विषय कवर करने का दबाव होगा. आइए आपको इसके लिए कुछ टिप्स बताते हैं.

  • पूरा सिलेबस रटने में अपना वक्त बर्बाद न करें. फोकस्ड अप्रोच अपनाएं और जरूरी टॉपिक्स को कवर करें, जो पिछले साल के एग्जाम्स में पूछे गए हैं.
  • ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें. कम से कम 30 टेस्ट सॉल्व करने की कोशिश करें, जिसमें पिछले साल के पेपर्स और मॉक टेस्ट शामिल हैं.
  • हर पेपर के साथ आपको अपनी कमियां पता चलेंगी. इससे आप उन पर काम कर पाएं और चीजें और बेहतर होंगी.

CUSAT CAT 2019 Admit Card: कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी प्रवेश परीक्षा 2019 एडमिट कार्ड जारी, यहां जानें डिटेल्स

Sainik School Recruitment 2019: सैनिक स्कूल नैनीताल में टीजीटी पद के लिए निकली भर्ती, 1.4 लाख तक मिलेगी सैलरी

Tags

Advertisement