NEET Counselling Result 2019 Date: चिकित्सा परामर्श समिति, एमसीसी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट की काउंसलिंग 2019 के परिणाम की तारीखें घोषित कर दी हैं. इसके परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी किए जाएंगे. ऑल इंडिया कोटा सीट के लिए नीट काउंसलिंग के परिणाम जारी किए जाएंगे. ये परिणाम जुलाई में जारी किए जाएंगे. एमसीसी ने तारीखें आगे बढ़ा दी थी इस कारण इसमें देरी हो गई है.
नई दिल्ली. चिकित्सा परामर्श समिति, एमसीसी ने पंजीकरण की तारीख आगे बढ़ने के बाद अब राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. पंजीकरण और विकल्प चुनने की प्रक्रिया बंद हो चुकी है. समिति 30 जून 2019 तक सीट-आवंटन की प्रक्रिया करेगी और फिर 1 जुलाई को पहली आवंटन सूची जारी करेगी. जिन छात्रों को पहले दौर में सीट आवंटित की गई है, उन्हें 1 जुलाई और 6 जुलाई के बीच प्रवेश के लिए रिपोर्ट करना होगा.
नीट काउंसलिंग के दूसरे दौर की पंजीकरण प्रक्रिया 9 जुलाई से शुरू होगी और 11 जुलाई 2019 को समाप्त होगी. भुगतान की सुविधा 11 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध होगी. दूसरी काउंसलिंग के लिए चॉइस लॉकिंग (विकल्प चुनने की सुविधा 12 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे के बाद उपलब्ध होगी. सीट आवंटन प्रक्रिया 13 जुलाई से 15 जुलाई तक की जाएगी. नीट काउंसलिंग के दूसरे दौर के लिए सीट आवंटन परिणाम 15 जुलाई को जारी किया जाएगा.
अभी चिकित्सा परामर्श समिति, एमसीसी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट की काउंसलिंग 2019 के परिणाम की तारीखें घोषित की है. इसके परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी किए जाएंगे. ऑल इंडिया कोटा सीट के लिए नीट काउंसलिंग के परिणाम जारी किए जाएंगे. ये परिणाम जुलाई में जारी किए जाएंगे. एमसीसी ने तारीखें आगे बढ़ा दी थी इस कारण इसमें देरी हो गई है.
दूसरी आवंटन सूची के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया 15 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. नीट काउंसलिंग के दूसरे राउंड के बाद खाली रहने वाली सीटें 23 जुलाई को स्टेट कोटा में ट्रांसफर कर दी जाएंगी. इन ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए स्टेट अथॉरिटी काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया आयोजित करेगी. यदि राज्य नीट काउंसलिंग समाप्त होने के बाद भी ये सीटें खाली रहती हैं, तो एमसीसी ऐसी सीटों के लिए एक एमओपी-अप काउंसलिंग आयोजित करेगा.