Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NEET 2019 Seat Allotment Result: नीट 2019 सीट अलॉटमेंट मॉप-अप राउंड 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए अंतिम मौका

NEET 2019 Seat Allotment Result: नीट 2019 सीट अलॉटमेंट मॉप-अप राउंड 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए अंतिम मौका

NEET 2019 Seat Allotment Result, neet mein seat kaise milegi: नीट 2019 के एमओपी-यूपी राउंड 2 के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. ये मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए अंतिम मौका है. बीडीएस प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. 11 सितंबर तक उम्मीदवारों को कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. आज इसके लिए सीट आवंटन के परिणाम जारी कर दिए गए हैं.

Advertisement
NEET 2019 Seal Allotment Result
  • September 6, 2019 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. NEET 2019 Seat Allotment Result: चिकित्सा परामर्श समिति (एमसीसी) ने डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक चिकित्सा और दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरे मोप-अप दौर के लिए पंजीकरण खत्म करने के बाद आज सीट आवंटन के परिणाम जारी कर दिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर सीट आवंटन के परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 सितंबर तक थी.

चॉइस भरने के साथ-साथ पेमेंट विंडो 4 सितंबर को बंद हो गई थी और सीट आवंटन 5 सितंबर से शुरू हुआ था. अनुसूची के अनुसार 6 सितंबर को यानि आज इसके सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिए गए हैं. परिणाम के माध्यम से सीट प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को 11 सितंबर से पहले संस्थान में रिपोर्ट करना होगा. संस्थान में शामिल होने की अंतिम तिथि 11 सितंबर है जबकि डेंटल कॉलेज इसके लिए 12 सितंबर से आवंटन शुरू करेंगे. जिन उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) 2019 में उत्तीर्ण किया है और अभी तक सीट सुरक्षित नहीं कि है वो बीडीएस यानि डेंटल के लिए सीट आवंटन पंजीकरण करवा सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=yVYUshnAryM

नीट आधारित प्रवेश के लिए तीन काउंसलिंग राउंड आयोजित करने के बाद, खाली सीटों के लिए पहले एक अंतिम मोप-अप दौर आयोजित किया गया था. एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कुल 2,004 छात्रों को एमओपी-अप दौर के तहत कॉलेज आवंटित किए गए हैं.

कैसे चेक करें अपना सीट आवंटन परिणाम

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
  • नीट 2019 एडमिशन के लिंक पर क्लिक करें.
  • सीट आवंटन परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
  • एक पीडीएफ स्क्रीन पर खुलेगी.
  • पीडीएफ में उन उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर हैं जिन्होंने आखिरी राउंड पास कर लिया है. पीडीएफ में अपना नाम ढूंढें.

उम्मीदवार ध्यान रखें कि जिनका नाम पीडीएफ में हैं उन्हें सीट आवंटित कर दी गई है. अपनी सीट बचाए रखने के लिए समय रहते यानि 11 सितंबर से पहले कॉलेज जाकर इसके लिए प्रक्रिया पूरी करें. उम्मीदवारों को कॉलेज में अपने दस्तावेज जमा करवाने होंगे.

SSC GD Constable 2019 Notice: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल बीएसएफ भर्ती 2019 अप्लिकेशन स्टेटस नोटिस जारी, ssc.nic.in

RPSC Head Master Counseling Letter 2019: आरपीएससी हेडमास्टर काउसलिंग लेटर 2019 जारी, करें डाउनलोड rpsc.rajasthan.gov.in

Tags

Advertisement