Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NEET 2018: KEA की पहली दौर की काउंसलिंग शुरू, 10 जुलाई को बंद होगी केंद्रीकृत आवंटन प्रक्रिया की काउंसलिंग

NEET 2018: KEA की पहली दौर की काउंसलिंग शुरू, 10 जुलाई को बंद होगी केंद्रीकृत आवंटन प्रक्रिया की काउंसलिंग

NEET 2018: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) के द्वारा प्रथम दौर की काउंसलिंग शुरू हो गई है. जबकि केंद्रीकृत आवंटन प्रक्रिया (CAP) की काउंसलिंग 10 जुलाई 2018 को बंद हो रही है. केन्द्रीय आवंटन प्रक्रिया (सीएपी) कल 5 बजे बंद हो जाएगी. इसके लिए कुल 5,920 मेडिकल सीटें उपलब्ध हैं.

Advertisement
NEET 2018
  • July 9, 2018 6:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. NEET 2018: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) ने 9 जुलाई को उन सभी छात्रों के लिए चिकित्सा और दंत पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग का पहला राउंड शुरू कर दिया है. जिन्होंने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) यूजी 2018 की योग्यता प्राप्त की थी. वहीं केन्द्रीकृत आवंटन प्रक्रिया (CAP) के लिए काउंसलिंग मंगलवार 5 बजे बंद हो जाएगी.

कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण भर्ती में 48 कॉलेजों में कुल 5920 मेडिकल सीटों के लिए ये काउंसलिंग सोमवार से शुरु की गई है. इनमें से 3,390 सरकारी क्षेत्र के कॉलेजों से संबंधित हैं और 1808 सीटें निजी क्षेत्र के कॉलेजों से संबंधित हैं. KEA के लिए काउंसलिंग में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

विकल्प प्रविष्टि प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अंतिम सीट आवंटन सूची आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जारी की जाएगी. केवल वे उम्मीदवार काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं जिन्होंने NEET UG 2018 की अर्हता पास की हो.

बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने एनईईटी 2018 परीक्षा का नतीजा 4 जून को घोषित किया गया था. यह परीक्षा 6 मई 2018 को भारत में एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी. परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगाली, असमिया, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ में आयोजित की गई थी.

DSSSB recruitment 2018: दिल्ली में निकलीं प्राथमिक शिक्षकों की 4366 वैकेंसी, 30 जुलाई तक करें रजिस्ट्रेशन

UGC NET 2018 Answer Key: अगस्त में जारी होगी यूजीसी नेट परीक्षा 2018 की आंसर की, परीक्षा में शामिल हुए थे 11.48 लाख परीक्षार्थी

SBI Clerk Prelims 2018: जल्द ही जारी होगा एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा का रिजल्ट @sbi.co.in

UPSC Prelims Result 2018: सिविल सेवा प्री परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को जारी हो सकता है @upsc.gov.in

 

Tags

Advertisement