Neeraj Chopra: गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा पर धनवर्षा, जीत के 3 घंटे के भीतर ही 13.75 करोड़ का ईनाम

Neeraj Chopra : जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने ऑलिंपिक एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर भारत के खाते में पहला गोल्ड डाला है। नीरज की इस जीत के साथ पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।

Advertisement
Neeraj Chopra: गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा पर धनवर्षा, जीत के 3 घंटे के भीतर ही 13.75 करोड़ का ईनाम

Aanchal Pandey

  • August 8, 2021 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने ऑलिंपिक एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर भारत के खाते में पहला गोल्ड डाला है। नीरज की इस जीत के साथ पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने उनसे खुद फोन पर बातचीत की। गृह मंत्री अमित शाह, सेना प्रमुख और राहुल गांधी से सोनिया गांधी तक ने भी उन्हें बधाई दी है।

नीरज की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद अब उन पर इनामों की बारिश शुरू हो गई है। जीत के 3 घंटे में ही नीरज को 13.75 करोड़ रुपए कैश प्राइज देने का ऐलान कर दिया गया। इनमें राज्य सरकारों से लेकर रेलवे, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंडियन ऑलिपिंक एसोसिएशन ने अपनी ओर से नीरज को कैश रिवॉर्ड देने का ऐलान किया है।

हरियाणा सरकार का 6 करोड़

हरियाणा से आने वाले नीरज को राज्य के मुख्यमंत्री ने 6 करोड़ रुपए नकद और क्लास-वन जॉब देने का ऐलान किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। 

इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी भारतीय सेना में कार्यरत नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपए नकद इनाम देने का ऐलान किया है। कैप्टन ने कहा कि एक सैनिक के तौर पर नीरज ने देश को गौरवांवित किया है। इसके साथ ही मणिपुर सरकार ने भी नीरज को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।

रेलवे का भी ऐलान

रेलवे ने भी टोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों और उनके कोच को कैश अवॉर्ड देने की घोषणा की है। रेलवे ने गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपए और उनके कोच को 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।

सिल्वर जीतने वाले खिलाड़ी को 2 करोड़ और कोच को 20 लाख दिए जाएंगे। ब्रॉन्ज जीतने वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपए और कोच को 15 लाख का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा ओलिंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 7.5 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा खेल मंत्रालय भी खिलाड़ियों को कैष के साथ अवॉर्ड देता है।

भारतीय ओलिंपिक संघ ने मेडल विजेताओं के लिए कैश प्राइज की घोषणा पहले से कर रखी है। इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने गोल्ड जीतने पर 75 लाख रुपए, सिल्वर जीतने पर 40 लाख और ब्रॉन्ज जीतने पर 25 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

Tokyo Olympics 2020 : नीरज चोपड़ा ने ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

Gas Connection: गैस कनेक्शन को लेकर अच्छी खबर, मिलने जा रही है ये फ्री सुविधा

Tags

Advertisement