Neeraj Chopra: गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा बने दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी , देश का नाम किया रोशन

नई दिल्ली। वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा जारी नए रैंकिंग के अनुसार ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलीट रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी बन गए। नीरज चोपड़ा ने इस कामयाबी से अपने देश और अपने परिवार का नाम फिर से रोशन किया।

 

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलीट रैंकिंग में पहले स्थान पर

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत के लिए पहली बार ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। ताजा रैंकिंग के मुताबिक नीरज चोपड़ा के 1455 अंक हैं जो मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स से 22 अंक ज्यादा है। एंडरसन पीटर्स के 1433 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रैंकिंग में तीसरे नंबर पर जैकब वडलेज्च 1416 अंक के साथ मौजूद हैं।

डायमंड लीग प्रतियोगिता में जीत

नीरज चोपड़ा ने अपने 2023 सीजन की शुरुआत दोहा में आयोजित डायमंड लीग प्रतियोगिता में जीत के साथ की थी। इस प्रतियोगिता में उन्होंने रिकॉर्ड 88.67 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान प्राप्त किया था।

नीरज चोपड़ा के 2023 खेलों का शेड्यूल

27 जून: गोल्डन स्पाइक ओस्ट्रावा, चेक रिपब्लिक

30 जून: लुसाने डायमंड लीग

21 जुलाई: मोनाको डायमंड लीग

19-27अगस्त: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, हंगरी

31 अगस्त: ज्यूरिख डायमंड लीग

16-17सितंबर: यूजीन डायमंड लीग फाइनल (यदि क्वालीफाई करते हैं)

23 सितंबर-8 अक्टूबर: एशियाई खेल, चीन

यह भी पढ़ें-

पटना: पुलिस के हाथ लगा शराब तस्करी की जगह नकली नोट, 1 लाख 79 हजार हुए बरामद

Rishikesh Accident: सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, एक की गई जान, पुलिस राहत बचाव में जुटी

 

Tags

atheletebrought laurels to the countrydiaomond leagueGold medalistIndiaNeeraj ChopraNeeraj Chopra became the world's number one playerolympic gold medalistगोल्ड मेडलिस्टदेश का नाम किया रोशन
विज्ञापन