नई दिल्ली: भारतीय मूल के स्टैंडअप कॉमेडियन नील नंदा (Neel Nanda Passes Away) का 32 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. कॉमेडियन के मौत की वजह अभी सार्वजनिक रूप से साझा नहीं की गई है. बता दें कि नील ‘जिमी किमेल लाइव!’ और ‘कॉमेडी सेंट्रल’ में नजर आ चुके हैं. उनके मैनेजर ग्रेग वीस ने कहा कि वह इस घटना से बहुत हैरान और दुखी हैं. इसके साथ ही ग्रेग वीस ने रविवार को कहा कि नंदा एक अद्भुत हास्य अभिनेता और एक अच्छे इंसान थे. अभी उनके सामने पूरी दुनिया थी.
नील नंदा के निधन (Neel Nanda Passes Away) से उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है. उनके जानने वाले और फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. हाल ही में नंदा के साथ परफॉर्म करने वाले मारियो एड्रियन ने कॉमेडियन की मौत पर शोक जताया है. हास्य अभिनेता मारियो ने कहा कि नील उनकी जिंदगी में रोशनी लेकर आए थे. इसके अलावा स्टैंडअप कॉमेडियन डेन कुक ने भी नील की मौत पर शोक व्यक्त किया है.
मारियो एड्रियन ने नील के निधन पर शोक जताते हुए लिखा कि मैंने पिछले हफ्ते कनाडा में उनके साथ शो किया था. उनके निधन से मैं बहुत दुखी हूं. उन्होंने लिखा कि हम केवल इसी साल मिले थे, लेकिन कुछ ही समय में नील मेरी जिंदगी में बहुत सारी रोशनी और पॉजिटिविटी लेकर आए थे. मारियो ने आगे लिखा कि नील अच्छे कॉमेडी एक्टर थे. उन्होंने कहा कि नील के परिवार और चाहने वालों को ये दुख सहने की शक्ति मिले. वहीं स्टैंडअप कॉमेडियन डेन कुक ने भी नील नंदा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि मैं नील को पर्सनली तो नहीं जानता था, लेकिन उनका निधन दिल तोड़ने वाला है.
यह भी पढ़ेें: Vivek Bindra Case: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी ने की धारा बढ़ाने की मांग
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें विदेशी संस्थानों या विश्वविद्यालयों…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…