Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NDWBF 2024: नई दिल्ली में लगने वाला है विश्व पुस्तक मेला, जानें कब से

NDWBF 2024: नई दिल्ली में लगने वाला है विश्व पुस्तक मेला, जानें कब से

नई दिल्ली : इस साल आयोजित विश्व पुस्तक मेले में पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिली. मेले में 30 से अधिक देशों और 1000 से अधिक प्रकाशकों ने भाग लिया। कोरोना महामारी के कारण तीन साल बाद आयोजित पुस्तक मेले को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. लेखकों, पुस्तक प्रेमियों और प्रकाशकों […]

Advertisement
NDWBF 2024: नई दिल्ली में लगने वाला है विश्व पुस्तक मेला, जानें कब से
  • November 6, 2023 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : इस साल आयोजित विश्व पुस्तक मेले में पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिली. मेले में 30 से अधिक देशों और 1000 से अधिक प्रकाशकों ने भाग लिया। कोरोना महामारी के कारण तीन साल बाद आयोजित पुस्तक मेले को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया.

लेखकों, पुस्तक प्रेमियों और प्रकाशकों का सबसे बड़ा मेला नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। विश्व पुस्तक मेले की तारीखों की घोषणा करते हुए नेशनल बुक ट्रस्ट, एनबीटी इंडिया ने कहा है कि आगामी पुस्तक मेला अगले साल 10 से 18 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस बार पुस्तक मेले की थीम ‘बहुभाषी भारत, एक जीवंत परंपरा’ रखी गई है.

नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक युवराज मलिक ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी प्रगति मैदान में पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बार पुस्तक मेले का अतिथि देश सऊदी अरब है. सऊदी अरब और अन्य विदेशी साहित्य को भी अलग स्थान दिया जाएगा।

युवराज मलिक ने कहा कि पुस्तक मेले में हिंदी, अंग्रेजी सहित सभी भारतीय भाषाओं और विदेशी साहित्य को प्रदर्शित किया जाएगा. हर साल की तरह पुस्तक मेले में बच्चों और युवाओं के लिए अलग-अलग स्टॉल आदि लगाये जायेंगे. इस बार पुस्तक मेले की थीम ‘बहुभाषी भारत’ रखी गई है.

इस साल पुस्तक मेले का आयोजन 25 फरवरी से 5 मार्च तक किया गया था, जिसमें फ्रांस देश अतिथि था.

यह भी पढ़ें : MCD School: दिल्ली के एमसीडी स्कूल मेगा PTM में उत्सव जैसा माहौल

Advertisement