अडानी ग्रुप के हाथ में NDTV की बागडोर, प्रणय राय और उनकी पत्नी राधिका ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। भारत के मेन स्ट्रीम मीडिया के मशहूर चैनल एनडीटीवी के निदेशक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एनडीटीवी ने बीते दिन मंगलवार को स्टॉक एक्सचैंज को यह जानकारी दी कि प्रणय रॉय और राधिका रॉय का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू होगा। क्या है पूरा मामला? […]

Advertisement
अडानी ग्रुप के हाथ में NDTV की बागडोर, प्रणय राय और उनकी पत्नी राधिका ने दिया इस्तीफा

Farhan Uddin Siddiqui

  • November 30, 2022 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत के मेन स्ट्रीम मीडिया के मशहूर चैनल एनडीटीवी के निदेशक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एनडीटीवी ने बीते दिन मंगलवार को स्टॉक एक्सचैंज को यह जानकारी दी कि प्रणय रॉय और राधिका रॉय का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

क्या है पूरा मामला?

अडानी ग्रुप द्वारा मीडिया फर्म एनडीटीवी की 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की शुरुआत अप्रत्यक्ष रूप से अगस्त में शुरू हो गई थी। इसके साथ ही अडानी ग्रुप 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए पांच दिसंबर को एक खुली पेशकश कर रहा है। इस पेशकश की सूचना मिलने के बाद एनडीटीवी के निदेशक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने विधि पूर्वक अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
हम आपको बता दें कि। अप्रत्यक्ष रूप से 29.18 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदने के बाद ओपन ऑफर रखने की आवश्यकता शुरू हो गई थी। ओपन ऑपर की मंजूरी भारत के पूंजी बाजार नियामक ने इस महीने की शुरुआत मे दे दी थी. कंपनी में अडानी ग्रुप की दिलचस्पी के बाद एनडीटीवी के शेयरों मे बड़ी वृद्धि देखने को मिली, पहले के मुकाबले इस साल एनडीटीवी के शेयरों में लगभग 250 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई।
इस दौरान अडानी ग्रुप ने एनडीटीवी के प्रमोटर आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड मे 99.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी प्राप्त कर ली है। एनडीटीवी के बिजनेस प्रमोटर आरआरपीआर होल्डिंग प्राइलेट लिमिटेड को 2009-2010 के दौरान अडानी ग्रुप द्वारा 403.85 करोड़ रुपए उधार दिए गए थे। इसके बदले मे अडानी ग्रुप ने एनडीटीवी की 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने का प्रावधान रखा था।

कौन होगा नया निदेशक?

प्रणय रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफे के बाद एनडीटीवी लिमिटेड के नए निदेशक के रूप में सुदीप्त भट्टाचार्य और संजय पुगलिया तथा संथिल समिया चंगलवारयान को तत्काल प्रभाल से एनडीटीवी का निदेशक बनाने की औपचारिक घोषणा कर दी है।

Advertisement