September 20, 2024
  • होम
  • West Bengal: दीघा पहुंची एनडीआरएफ की टीम, चक्रवात को लेकर मछुआरों और पर्यटकों को किया अलर्ट

West Bengal: दीघा पहुंची एनडीआरएफ की टीम, चक्रवात को लेकर मछुआरों और पर्यटकों को किया अलर्ट

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मोका नाम का एक चक्रवात आगे बढ़ रहा है. इसको लेकर राज्य में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है. कहा जा रहा है कि इस चक्रवात का असर बंगाल में ज्यादा पड़ने वाला है. जिसको लेकर एनडीआरएफ ने सभी को अलर्ट किया है.

समुंद्री तटों से दूर रहने के संकेत

बता दें कि एनडीआरएफ की टीम पश्चिम बंगाल के दीघा में पहुंच चुकी है. यहां पर मौजूद मछुआरों और पर्यटकों को अलर्ट किया गया है, उनको समुंद्री तटों से दूर रहने को कहा गया है.

130 किमी प्रति घंटा से आएगा मोका चक्रवात

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में पनप रहा गहरा दबाव आज साइक्लोन मोका में तब्दील हो जाएगा और 12 मई की दोपहर तक बेहद प्रचंड रूप ले लेगा. साइक्लोन का लैडफॉल 14 मई की सुबह बांग्लादेश के कॉक्स बाजार और म्यांमार के क्यूकफ्यू में सबसे पहले पहुंचेगा, इस दौरान मोका की अधिकतम गति 130 किमी प्रति घंटा रहेगा। हालांकि बंगाल पर इसका असर कितना पड़ेगा, ये अभी साफ नहीं हो पाया है. लेकिन बंगाल सरकार ने अभी से तटवर्ती इलाकों में तैयारी शुरू कर दी है. प्रशासन को जरूरी बंदोबस्त करने को कहा गया है.

बंगाल में NDRF की 6 टीमें तैनात

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की 6 टीमों को तैनात किया गया है. जो पूर्व मिदनापुर के रामनगर 1 ब्लॉक, रामनगर 2, हल्दिया, दक्षिण 24 परगना के गोसाबा कुलतली, काकद्वीप, उत्तर 24 परगना के हिंगलगंज और संदेशखाली में तैनात रहेंगी. साथ ही कोस्ट गार्ड की टीम भी हाई अलर्ट पर है और कोस्ट गार्ड डिजास्टर रिलीफ टीम का गठन किया गया है, जो उड़ीसा और बंगाल के तटवर्ती इलाकों में सक्रिय हो गई है.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन