September 8, 2024
  • होम
  • Turkey Earthquake: NDRF ने मलबे में दबी 6 साल की बच्ची को किया रेस्क्यू, अमित शाह बोले- 'हमें आप पर गर्व है'

Turkey Earthquake: NDRF ने मलबे में दबी 6 साल की बच्ची को किया रेस्क्यू, अमित शाह बोले- 'हमें आप पर गर्व है'

नई दिल्ली। तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारत की एनडीआरएफ टीम लगातार वहां पर लोगों की मदद में जुटी हुई है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर तुर्की का एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है, ‘ हमें अपने NDRF पर गर्व है। ‘

लगातार चल रहे हैं रेस्क्यू ऑपरेशन

बता दें कि 6 फरवरी को तुर्की और उसके पड़ोसी देश सीरिया में एक भीषण भूकंप आया था। इस भूकंप ने इन दोनों देशों में भारी तबाही मचाई। इस हादसे में अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि यहां पर अब भी लगातार बचाव कार्य जारी है। भारत की राष्ट्रीय रक्षा प्रतिक्रिया बल यानी NDRF की टीम भी तुर्की में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

बेरेन नाम की लड़की को रेस्क्यू

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने तुर्की में एक 6 साली की नाबालिग बच्ची की जान बचाने के लिए NDRF टीम की तारीफ की है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘ हमें अपने NDRF पर गर्व है। ‘ दरअसल बचाव अभियान में जुटी आईएनडी-11 की टीम गाजियांटेप शहर में एक 6 साल की नाबालिग बच्ची बेरेन को जिंदा रेस्क्यू किया।

मदद के लिए NDRF की 3 टीमें पहुंची

गौरतलब है कि भयंकर भूकंप की चपेट में आए तुर्की की मदद के लिए 70 से ज्यादा देश सामने आए हैं। भारत ने भी तुर्की को ऑपरेशन दोस्त के तहत विशेष सहायता भेजी है। भारत की तरफ से NDRF की 3 टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तुर्की पहुंच चुकी हैँ। इनमें विशेष रेस्क्यू डॉग स्क्वायड भी शामिल हैं। इसके साथ ही भारतीय सेना की मेडिकल टीम भी तुर्की पहुंच गई है। सेना ने हताए शहर में फील्ड अस्पताल बनाया है, जहां पर घायलों को इलाज किया जा रहा है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन