नई दिल्ली: सत्ताधारी गठबंधन- NDA कल लोकसभा स्पीकर चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान करेगा. बता दें कि 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा. गुरुवार को इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई. जिसके मुताबिक, 25 जून तक लोकसभा स्पीकर के लिए नाम का प्रस्ताव किया जा सकेगा. राजस्थान की कोटा-बूंदी लोकसभा […]
नई दिल्ली: सत्ताधारी गठबंधन- NDA कल लोकसभा स्पीकर चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान करेगा. बता दें कि 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा. गुरुवार को इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई. जिसके मुताबिक, 25 जून तक लोकसभा स्पीकर के लिए नाम का प्रस्ताव किया जा सकेगा. राजस्थान की कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले ओम बिड़ला फिर लोकसभा अध्यक्ष बन सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बैठक में ओम बिड़ला के नाम पर मुहर लग गई है. अब बीजेपी के नेता बिड़ला के नाम को फाइनल करने के लिए अब राष्ट्रीय जन तांत्रिक गठबंधन यानी NDA के सहयोगी दलों संग मीटिंग करेंगे.
गौरतलब है कि ओम बिड़ला ने 2019 से 2024 के अपने कार्यकाल में बतौर लोकसभा स्पीकर कई सख्त फैसले लिए थे. उन्होंने सदन की कार्रवाई बाधित करने के आरोप में बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया था.