पटना/नई दिल्ली: बिहार में NDA गठबंधन के बीच खटपट की खबरें हैं. हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी सीएम नीतीश कुमार से खफा बताए जा रहे हैं. शनिवार को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधा है. जीतन राम […]
पटना/नई दिल्ली: बिहार में NDA गठबंधन के बीच खटपट की खबरें हैं. हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी सीएम नीतीश कुमार से खफा बताए जा रहे हैं. शनिवार को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधा है.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वो सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने जिस भावना से अपनी बात कही है, वो अलग बात है. नीतीश जी ने कहा था कि मांझी से पार्टी चलेगी? उसके पास तो पैसा भी नहीं है. लेकिन देखो आज हमारी पार्टी दौड़ रही है. संतोष कुमार सुमन तो 2030 तक के लिए MLC बन गए हैं.
मांझी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें अपनी पार्टी को मर्ज करने के लिए कहा था. फिर हमने बैठक करके अपनी पार्टी के सभी लोगों से पूछा. सभी ने कहा कि पार्टी मर्ज नहीं करना है. इसके बाद हम लोग एनडीए के साथ आ गए. मैं एनडीए के अपने साथियों को धन्यवाद देता हूं. आज संतोष सुमन बिहार सरकार में तीन विभाग का मंत्री है, पहले उसे सिर्फ एक विभाग मिला था.