बिहार में 40 की 40 सीटें जीतेगा एनडीए… चिराग पासवान का लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा

पटना/नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बिहार की 40 में 40 सीटों पर जीत हासिल करेगा. इसके साथ ही चिराग ने दावा […]

Advertisement
बिहार में 40 की 40 सीटें जीतेगा एनडीए… चिराग पासवान का लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा

Vaibhav Mishra

  • July 18, 2023 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना/नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बिहार की 40 में 40 सीटों पर जीत हासिल करेगा. इसके साथ ही चिराग ने दावा किया कि 2025 के लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.

नीतीश कुमार पर कसा तंज

चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि 2025 में बिहार में जो सरकार बनेगी वो एनडीए की ही सरकार होगी. वो ऐसी सरकार नहीं होगी जो चुनी जाती है एनडीए के साथ और चलाई जाती है महागठबंधन के साथ. उन्होंने कहा कि जो भी बिहार की जनता का रुख समझ रहा है कि वो इस बात पर सहमति दर्ज कराएगा कि नीतीश कुमार जिस भी गठबंधन में गए हैं, वहां वो नुकसान ही कराते हैं.

नीतीश के प्रति आक्रोश है

लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने आगे कहा कि आज बिहार की जनता में नीतीश कुमार के प्रति काफी आक्रोश है. 2020 के विधानसभा चुनाव में भी हमने देखा था कि जेडीयू राज्य में तीसरे नंबर की पार्टी बन गई. उनके आधे से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव हार गए. नीतीश कुमार की विश्वसनीयता को लेकर सवाल खड़ा हो गया है. चिराग ने जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि यह व्यक्तिगत महत्वकांक्षाओं के लिए बना गठबंधन है.

कल एनडीए में हुए शामिल

बता दें कि चिराग पासवान कल एनडीए में शामिल हो गए. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर चिराग पासवान और उनकी पार्टी लोजपा (रामविलास) के एनडीए में शामिल होने की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘श्री चिराग पासवान से दिल्ली में भेंट हुई. उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया है. मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं.’

कल होने वाली NDA की बैठक में शामिल होंगे 38 दल, जेपी नड्डा ने दी जानकारी

Advertisement