पटना/नई दिल्ली: बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के तीनों कृषि कानून को वापस लाने वाले बयान पर बवाल खड़ा हो गया है. बीजेपी की सहयोगी दल कंगना के इस बयान पर भड़क गए हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी ने कंगना के […]
पटना/नई दिल्ली: बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के तीनों कृषि कानून को वापस लाने वाले बयान पर बवाल खड़ा हो गया है. बीजेपी की सहयोगी दल कंगना के इस बयान पर भड़क गए हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी ने कंगना के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि है कि कंगना रनौत का बयान देश के किसानों का अपमान है. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस फैसले का अपमान है, जिसमें उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था. इसके साथ ही त्यागी ने कहा कि बीजेपी को कंगना पर कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं, एलजेपी (राम विलास) के मुखिया और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी कंगना के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ये कंगना का निजी बयान हो सकता है, ये बीजेपी पार्टी का बयान नहीं है. मालूम हो कि जेडीयू और एलजेपी पिछले कई दिनों से लगातार बीजेपी के फैसलों पर सवाल उठाते रहे हैं. दोनों दलों के रवैये से सियासी गलियारों में एनडीए सरकार की मजबूती पर सवाल खड़े होते रहते हैं.
अब चिराग की जुबान पर लगेगी लगाम! चाचा पशुपति को बड़ा पद देने जा रही बीजेपी