Advertisement

ममता ने नहीं दिया मुर्मू को समर्थन तो भड़की BJP, लगाए विरोध में पोस्टर

कोलकाता : देश में कुछ ही समय बाद राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. इसी बीच भाजपा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भड़कती नज़र आ रही है. राज्य में भाजपा द्वारा CM ममता बनर्जी को आदिवासी समुदाय विरोधी कहने वाले पोस्टर लगाए जा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ममता बनर्जी ने सत्ताधारी एनडीए उम्मीदवार को […]

Advertisement
ममता ने नहीं दिया मुर्मू को समर्थन तो भड़की BJP, लगाए विरोध में पोस्टर
  • July 16, 2022 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता : देश में कुछ ही समय बाद राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. इसी बीच भाजपा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भड़कती नज़र आ रही है. राज्य में भाजपा द्वारा CM ममता बनर्जी को आदिवासी समुदाय विरोधी कहने वाले पोस्टर लगाए जा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ममता बनर्जी ने सत्ताधारी एनडीए उम्मीदवार को अपना समर्थन देने से मन कर दिया है. इस पोस्टर में राष्ट्रपति पद की एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाया गया है.

क्या लिखा है पोस्टर पर?

इस पोस्टर पर लिखा है, भाजपा ने एक आदिवासी महिला को देश के राष्ट्रपति पद के पदप्रार्थी के लिए मनोनीत कर देश के समस्य आदिवासी जनजाति को सम्मानित किया जो कि एक गर्व का विषय है. लेकिन ममता बनर्जी आदिवासी जनजाति समुदाय को प्रार्थी को समर्थन ना करके अन्य को समर्थन कर रही हैं. आगे लिखा है, वह आदिवासी समाज को अपना समर्थन देने के लिए हिचकिचा रही हैं. बता दें, सीएम ममता बनर्जी ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. इसी विरोध में ये पोस्टर लगाए गए हैं.

जानिए कौन हैं उम्मीदवार

बात करें द्रौपदी मुर्मू की तो वह झारखंड की पहली महिला और आदिवासी राज्यपाल थीं. इतना ही नहीं वह झारखंड में सबसे लंबे वक़्त (छह साल से कुछ अधिक वक़्त) तक राज्यपाल के पद पर बने रहने वाली महिला हैं. वहीं विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के पूर्व अधिकारी रहे हैं. यशवंत सिन्हा झारखंड की हजारीबाग सीट से बीजेपी के लोकसभा सांसद और केंद्र सरकार के मंत्री भी रह चुके हैं. इसके बावजूद पिछले कुछ वर्षों में उन्हें नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ लगातार मुखर देख गया है. इस कारण उन्हें पार्टी से अलग होना पड़ा.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement