• होम
  • देश-प्रदेश
  • NDA Meeting: एनडीए सांसदों की दिल्ली में बैठक आज, लगेगा नेताओं का जमावड़ा

NDA Meeting: एनडीए सांसदों की दिल्ली में बैठक आज, लगेगा नेताओं का जमावड़ा

नई दिल्ली। NDA Meeting: भारतीय जनता पार्टी नित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की आज दिल्ली में बैठक होने वाली है। बता दें कि ये बैठक संसद के केंद्रीय कक्ष में होगी। मीटिंग में सभी नवनिर्वाचित सांसद मौजूद रहेंगे। खबरों के मुताबिक, बैठक में NDA की तरफ से सरकार बनाने पर चर्चा होगी। मालूम हो कि […]

PM Modi: NDA alliance leaders unanimously chose PM Modi as leader, Samardhan Patra also named him
inkhbar News
  • June 7, 2024 8:07 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। NDA Meeting: भारतीय जनता पार्टी नित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की आज दिल्ली में बैठक होने वाली है। बता दें कि ये बैठक संसद के केंद्रीय कक्ष में होगी। मीटिंग में सभी नवनिर्वाचित सांसद मौजूद रहेंगे। खबरों के मुताबिक, बैठक में NDA की तरफ से सरकार बनाने पर चर्चा होगी। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2024 में NDA ने 293 सीटों पर जीत दर्ज की है और बहुमत का आंकड़े को पार कर लिया है।

JDU और TDP के सहारे सरकार

पीएम मोदी की तीसरी बार शपथ ग्रहण समरोह रविवार को हो सकता है। लेकिन पिछले दो कार्यकाल की तरह इस बार BJP के लिए सरकार चलाने की राह आसान नहीं हो सकती है। क्योंकि JDU तथा TDP दो बड़ी पार्टियां हैं जिनके बिना सरकार नहीं चलाई जा सकती है। ऐसे में BJP के लिए सबसे बड़ी चुनौती सहयोगी दलों को खुश रखने की है।

रविवार को होगा शपथग्रहण

पीएम मोदी के NDA संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद TDP अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू तथा जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार जैसे गठबंधन के वरिष्ठ सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे और उन्हें समर्थन देने वाले सांसदों की सूची सौंपेंगे। खबरों के मुताबिक, PM मोदी संभवत: रविवार को शपथ लेंगे।

यह भी पढ़ें-

हेलीकॉप्टर शो…251 रैलियां तब भी RJD को मिली सिर्फ 4 सीटें, आखिर कहां चूके तेजस्वी यादव