Inkhabar logo
Google News
NDA बैठक: पीएम मोदी बोले- हमने हमेशा भारत को ऊपर रखा, गैर-एनडीए नेताओं को दिया पद्म पुरस्कार

NDA बैठक: पीएम मोदी बोले- हमने हमेशा भारत को ऊपर रखा, गैर-एनडीए नेताओं को दिया पद्म पुरस्कार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अशोका होटल में आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक हुई. इसमें बीजेपी के साथ 38 दलों ने हिस्सा लिया. इस दौरान एनडीए की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में प्रतिस्पर्धा तो हो सकती है लेकिन शत्रुता नहीं. दुर्भाग्य से आज विपक्ष ने हमें गाली देना ही अपनी पहचान बना ली है. हमने हमेशा भारत को सभी राजनीतिक हितों से ऊपर रखा। यह एनडीए सरकार ही है जिसने प्रणब दा को भारत रत्न से सम्मानित किया. एनडीए ने शरद यादव, मुलायम सिंह यादव, गुलाम नबी आजाद, मुजफ्फर बेग और कई अन्य नेताओं को भी पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जो बीजेपी-एनडीए के साथ नहीं थे. हमने हमेशा भारत को सभी राजनीतिक हितों से ऊपर रखा.

NDA को मिलेगा 50% से ज्यादा वोट

एनडीए नेताओं की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का वोट शेयर 50 फीसदी से ज्यादा होगा. उन्होंने कहा कि एनडीए के तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु मे हुई विपक्ष की बैठक पर कहा कि जनता देख रही है कि ये पार्टियां क्यों इकट्ठा हो रही हैं? जनता ये भी जान रही है कि ऐसा कौन सा गोंद है जो इन पार्टियों को जोड़ रहा है। किस तरह छोटे-छोटे स्वार्थ के लिए मूल्यों और सिद्धांतों से समझोता किया जा रहा है.

पीएम ने NDA की नई परिभाषा बताई

एनडीए की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए का नया मतलब बताया. उन्होंने कहा कि एनडीए का मतलब, एन=न्यू इंडिया, डी=डेवलपमेंट, ए=एस्पिरेशन है. बता दें कि एनडीए का असली नाम नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) है.पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए की इन 25 सालों की इस यात्रा के साथ एक और संयोग जुड़ा है. ये वो वक्त है जब हमारा देश आने वाले 25 साल में एक बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए बड़े कदम उठा रहा है. ये लक्ष्य विकसित भारत का है, आत्मनिर्भर भारत का है. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि जब हम विपक्ष में थे तब भी हमने हमेशा सकारात्मक राजनीति की. विपक्ष में रहते हुए, हमने तत्कालीन सरकारों के घोटालों को उजागर किया, लेकिन कभी भी जनादेश का अपमान नहीं किया. हमने कभी भी सत्तारूढ़ सरकारों के खिलाफ विदेशी ताकतों की मदद नहीं ली.

NDA बैठक: चिराग ने छुए पीएम मोदी के पैर, प्रधानमंत्री ने गले लगकर थपथपाई पीठ

Tags

ajit pawarAmit ShahBJP Alliance MeetingChirag PaswanJitan Ram ManjhiJP NaddaLok sabha election 2024lok sabha elections 2024narendra modiNDA Meetingnda meeting delhiNDA Meeting Liveop rajbharopposition meetingPawan Kalyanअजित पवारअमित शाहएनडीए मीटिंगएनडीए मीटिंग दिल्लीएनडीए मीटिंग लाइवचिराग पासवानजेपी नड्डानरेंद्र मोदीबीजेपी गठबंधन मीटिंग
विज्ञापन