September 17, 2024
  • होम
  • NDA बैठक: चिराग ने छुए पीएम मोदी के पैर, प्रधानमंत्री ने गले लगकर थपथपाई पीठ

NDA बैठक: चिराग ने छुए पीएम मोदी के पैर, प्रधानमंत्री ने गले लगकर थपथपाई पीठ

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 18, 2023, 7:50 pm IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अशोका होटल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक चल रही है. इस मीटिंग में बीजेपी के साथ 38 दल शामिल हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. इस बीच बैठक से पहले एक खास नजारा देखने को मिला. पीएम जब एनडीए के नेताओं से मुलाकात कर रहे थे, उस दौरान एलजेपी (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री के पैर छुए. इसके बाद पीएम मोदी ने चिराग को गले लगा लिया और उनकी पीठ थपथपाई.

पशुपति से पीएम ने मिलाया हाथ

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने चिराग के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस से हाथ मिलाया. बता दें कि एनडीए की बैठक में बिहार की 4 पार्टियों ने हिस्सा लिया है. राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी (पारस), लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान), राष्ट्रीय लोक जनता दल और हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा शामिल है.

कल एनडीए में हुए शामिल

बता दें कि चिराग पासवान कल एनडीए में शामिल हो गए. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर चिराग पासवान और उनकी पार्टी लोजपा (रामविलास) के एनडीए में शामिल होने की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘श्री चिराग पासवान से दिल्ली में भेंट हुई. उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया है. मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं.’

बिहार में 40 की 40 सीटें जीतेगा एनडीए… चिराग पासवान का लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन