Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NDA का पहला विकेट गिरना तय! दिल्ली पहुंचे इस नेता ने BJP आलाकमान को धमकाया

NDA का पहला विकेट गिरना तय! दिल्ली पहुंचे इस नेता ने BJP आलाकमान को धमकाया

नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सत्ताधारी गठबंधन एनडीए में घमासान देखने को मिल रहा है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कटेहरी और मझवां सीट पर अपना दावा ठोक दिया है. वह पिछले चार दिनों से दिल्ली में डेरा जमाकर बैठे हुए हैं. इस दौरान बुधवार को संजय निषाद […]

Advertisement
PM Modi-JP Nadda-Amit Shah
  • October 23, 2024 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सत्ताधारी गठबंधन एनडीए में घमासान देखने को मिल रहा है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कटेहरी और मझवां सीट पर अपना दावा ठोक दिया है. वह पिछले चार दिनों से दिल्ली में डेरा जमाकर बैठे हुए हैं. इस दौरान बुधवार को संजय निषाद ने अपने बेटे प्रवीण निषाद के साथ बीजेपी के महासचिव सुनील बंसल से मुलाकात की.

दोनों सीट को लेकर अड़े संजय निषाद

बताया जा रहा है कि संजय निषाद से मुलाकात के बाद भी अभी तक कटेहरी और मझंवा सीट को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है. वहीं, संजय निषाद और उनकी पार्टी इन दोनों सीटों को लेकर अड़ गई है. जानकारी के मुताबिक सुनील बंसल ने दोनों सीटों को लेकर संजय निषाद से पूरी डिटेल ली है. इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया है कि इस मुद्दे पर पीएम मोदी के दिल्ली लौटने पर उनसे बात की जाएगी. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए रूस गए हुए हैं.

संजय ने सौंपे प्रत्याशियों के नाम

जानकारी के मुताबिक संजय निषाद ने सुनील बंसल से मुलाकात के दौरान उन्हें कटेहरी और मझवां सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम भी सौंप दिए हैं. वहीं सुनील बंसल ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी से राय-मशविरा लेने के बाद ही दोनों सीटों को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम तक दोनों विधानसभा सीटों को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, फडणवीस इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

Advertisement