Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राज्यसभा उपसभापति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह जीते, कांग्रेस के हरिप्रसाद हारे

राज्यसभा उपसभापति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह जीते, कांग्रेस के हरिप्रसाद हारे

राज्यसभा उपसभापति के लिए हुए चुनाव में एनडीए के हरिवंश ने कांग्रेस के हरिप्रसाद को मात दी है. हरिवंश को जहां 125 वोट मिले तो वहीं हरिप्रसाद को 105 वोट मिले. इससे पहले राहुल गांधी के आप से संपर्क न करने से नाराज अरविंद केजरीवाल के सांसदों ने बॉयकॉट किया था.

Advertisement
harivansh
  • August 9, 2018 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः राज्यसभा उपसभापति चुनाव में एनडीए के हरिवंश नारायण सिंह ने 125 वोटों के साथ बाजी मार ली है वहीं कांग्रेस उम्मीदवार  बीके हरिप्रसाद को 105 वोट मिले हैं. इलेक्ट्रॉनिक तरीके से हुई वोटिंग में हरिवंश ने हरिप्रसास दो मात दी. वोटिंग के दौरान दो सदस्य अनुपस्थित रहे. आपको बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से जीत एनडीए के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. 

हरिवंश के चुनाव जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली और राज्यसभा में नेता विपक्ष नेता गुलाम नबी आजाद ने उन्हें बधाई दी. आजान ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि हरिवंश सिंह की पत्रकारिकता के अनुभव का लाभ सदन को भी मिलेगी. आपको बता दें कि राज्यसभा में कुल 244 सदस्य सदस्य हैं. इस चुनाव में पीडीपी, वाईएसआर और कांग्रेस वोटिंग से बाहर रही वहीं डीएमके चार में से तीन सांसदों ने वोट डाला. आप के सांसदों ने भी वोटिंग नहीं की.

इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा था कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस को राष्ट्रपति चुनाव में बिना मांगे समर्थन दिया था लेकिन इस चुनाव को लेकर उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया. बता दें कि राहुल गांधी के संपर्क ना करने से केजरीवाल के सांसदों ने बॉयकॉट किया था साथ ही जगन मोहन रेड्डी के सांसदों ने भी बॉयकॉट किया था. 

यह भी पढ़ें- राज्यसभा में मोदी सरकार की अग्नि परीक्षा, उप सभापति चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आप का बायकॉट

प्रभात खबर के पूर्व संपादक और जेडीयू सांसद हरिवंश बने एनडीए के राज्यसभा उपसभापति उम्मीदवार

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement