Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • घायल जूनियर को कंधे पर उठाकर 2.5 किलोमीटर दौड़ा NDA कैडेट, पूरी की 13.8 KM की रेस

घायल जूनियर को कंधे पर उठाकर 2.5 किलोमीटर दौड़ा NDA कैडेट, पूरी की 13.8 KM की रेस

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कैडेट ने अपने साथी को रेस में हार से बचाने के लिए ऐसा कारनामा कर डाला जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं. कैडेट क्रॉस कंट्री रेस के दौरान घायल हो गया था इसलिए साथी कैडेट ने उसे कंधे पर उठाकर आपसी सौहार्द की मिशाल पेश की है.

Advertisement
NDA cadet carries injured junior on his back
  • February 22, 2018 11:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पुणे. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में एक कैडेट ने बगैर लिखित नियम के ऐसा काम कर डाला कि सभी का दिल जीत लिया. एनडीए कैडैट्स को सेना के कड़े अनुशासन का पालन करना होता है लेकिन एक कैडेट ने अपने जूनियर कैडेट की सहायता कर ऐसा कारनामा कर दिया कि उसकी प्रशंसा हो रही है. कैडेट चिराग अरोड़ा ने अपने जूनियर कैडेट को रेस पूरी कराने के लिए उसे पीठ पर लादकर 2.5 किमोमीटर दूरी तय कर रेस पूरी की.

मामला पुणे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी का है. 13.8 किलोमीटर की कंट्री क्रॉस रेस कराई जा रही थी. इस रेस के दौरान एक कैडेट देवेश जोशी घायल हो गया. इस पर उसके सीनियर कैडेट चिराग अरोड़ा ने उसे कंधे पर लादा और 2.5 किमी की दौड़ पूरी की. एनडीए अधिकारियों ने बताया कि छठे टर्म के कैडेट चिराग अरोड़ा चौथे टर्म के कैडेट देवेश जोशी को अपनी पीठ पर लाद कर ले गया ताकि उसका साथी भी अपनी दौड़ पूरी कर सके. इस रेस का आयोजन 10 फरवरी को किया गया था.

एनडीए अधिकारियों के अनुसार अकादमी में 18 स्क्वॉड्रन होते हैं और ये दोनों कैडेट इको स्क्वॉड्रन के थे. मेजर सुरेन्द्र पूनिया ने एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें अरोड़ा जोशी को पीठ पर लादकर ले जा रहा है. पूनिया ने ट्वीट किया, ‘सैनिकों की भावना और परस्पर भाईचारा. एनडीए कैडेट जो अपने घायल साथी को अपनी पीठ पर लादकर 2.5 किलोमीटर तक ले गया ताकि वह दौड़ खत्म कर सके और पीछे न रह जाए. जीओसी2 कोर के लेफ्टिनेंट जनरल क्लेर ने अंबाला से एनडीए पुणे जाकर कैडेट को शाबाशी दी. चिराग अरोड़ा के इस क्यूट से कारनामे की चारों तरफ चर्चा हो रही है.

https://twitter.com/MajorPoonia/status/965792564644405248

अब देश का गौरव बढ़ाएंगी भारतीय वायुसेना में शामिल हुई ये दो महिला फाइटर पायलट

पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब देने के लिए सैन्य कमांडरों को मिली पूरी छूट, अब तक 20 पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए 

Tags

Advertisement