NDA टूटा! जयंत की पार्टी ने BJP को धमकाया- विनेश के खिलाफ एक शब्द बोला तो…

लखनऊ/नई दिल्ली: केंद्र के सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से एक पार्टी के अलग होने की काफी चर्चा हो रही है. इस पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोकदल (RLD) है. जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली आरएलडी के हालिया बयानों ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, आरएलडी के प्रवक्ता रोहित जायसवाल ने पहलवान और अब कांग्रेस नेता विनेश फोगाट को लेकर बीजेपी नेताओं को चेतावनी दी है.

जयंत के प्रवक्ता ने ये कहा

जयंत चौधरी की पार्टी के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने विनेश फोगाट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि विनेश फोगाट के खिलाफ उनकी पार्टी एक भी शब्द बर्दाश्त नहीं करेगी. बता दें कि विनेश का कांग्रेस में शामिल होना बीजेपी नेताओं को रास नहीं आ रही है. भाजपा के नेता आरोप लगा रहे हैं कि पहलवानों का प्रदर्शन पूरी तरह से कांग्रेस की साजिश थी.

RLD के पास हैं दो सांसद

बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के पास लोकसभा में दो सांसद हैं. इसके अलावा पार्टी के मुखिया जयंत चौधरी राज्यसभा के सांसद और नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा में आरएलडी के पास 9 विधायक हैं. इनमें एक विधायक प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री हैं.

यह भी पढ़ें-

नेम प्लेट विवाद के बाद योगी सरकार के एक और फैसले के खिलाफ हुए जयंत चौधरी!

Tags

bjpinkhabarJayant ChaudharyNDARLDvinesh phogat
विज्ञापन