नई दिल्ली, 24 जुलाई 2022 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपना कार्यकाल खत्म कर रहे हैं. 8 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. जहां 21 जुलाई को देश को उसका राष्ट्रपति मिल जाएगा. बता दें, राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन की आखिरी तारिख 29 जून होगी. इससे पहले सभी पार्टियों को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार चुनना है.
जहां एक ओर विपक्ष तीन बार अपने उम्मीदवारों की अनिच्छा का सामना कर चुकी है राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अब तक किसी नाम को आगे नहीं किया है. पर ऐसा लगता है की सत्ताधारी पार्टी की खोज पूरी हो चुकी है. जहां कल यानी मंगलवार को भाजपा सभी एनडीए सहयोगियों से चर्चा करने वाली है. जहां कल शाम 6.45 बजे यह मीटिंग की जाएगी. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के बाद राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की ओर से नाम का ऐलान हो सकता है.
बता दें कि भाजपा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए 14 सदस्यीय मैनेजमेंट टीम का गठन किया है. इस मैनेजमेंट टीम में केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और पार्टी के सांसद और पदाधिकारी भी हैं. टीम के संयोजक की जिम्मेदारी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दी गई है. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और सीटी रवि को भी सह संयोजक का पद सौपा गया है. मैनेजमेंट टीम में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, अश्विनी वैष्णव, सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन राम मेघवाल और डॉक्टर भारती पवार का भी अहम पद है.
शरद पवार और फारुख अब्दुल्ला के बाद अब गोपाल कृष्ण गांधी भी राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे. महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी को राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के तीसरे चेहरे के रूप में देखा जा रहा था. अब उन्होंने भी राष्ट्रपति पद पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. बता दें, इससे पहले एनसीपी नेता शरद पवार और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारुक अब्दुल्ला ने भी चुनाव लड़ने से इनकार किया था.
यह भी पढ़ें :
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…